सत्त विकास लक्ष्य (एसडीजी) अति महत्वपूर्ण कार्ययोजना-मुख्य विकास अधिकारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – सत्त विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण विषय पर दो दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का मुख्य विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र सिह भण्डारी एवं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा0 मनोज कुमार पंत द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ ईटीसी बागजाला गौलापार में किया गया।
कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी श्री भण्डारी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि सत्त विकास लक्ष्य (एसडीजी) अति महत्वपूर्ण कार्ययोजना है इसलिए अधिकारी पूरे मनोयोग से कार्यशाला में प्रतिभाग कर योजनाओ को समझें तथा जो भी समस्याये आ रही है उसे प्रकट करें ताकि समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होने बताया आम आदमी की जीवन चर्या मे हम कैसे इजाफा कर सकते है इस हेतु कार्ययोजना बनाई जाए।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री पंत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत द्वारा सत्त विकास लक्ष्यों पर आधारित विजन 2030 विमोचन कर लिया गया है जिस पर सभी विभागों द्वारा कार्ययोजना तैयार कर क्रियान्वयन की कार्यवाही कर ली गई है। उन्होने कहा हमें प्लानिंग लोकल लेबल पर करनी होगी तथा कार्यो की मानिटरिंग भी अति आवश्यक है। ग्राम पंचायत स्तर पर हमें नियोजित सतत विकास कैसे करना है उसके बारे मे सभी विभाग अपने विचारों के साथ समस्या व समाधान कैसे हो कार्यशाला मे रखें ताकि सामुहिक विचार कर निदान किया जा सके। उन्होने कहा उत्तराखण्ड विजन 2030 डाक्यूमेंट 17सतत विकास लक्ष्यों के 169 उपलक्ष्यों के अनुरूप तैयार किया गया है।उन्होने कहा 17 सत्त विकास लक्ष्यों को विजन डाक्यूमेंट में 04 प्रमुख थीम सत्त आजीविका, मानव विकास, पर्यावरण सतत्ता तथा सामजिक विकास सतत्ता के रूप मे निर्धारण किया गया है। उन्होने कहा सैक्टरवार योजना तैयार करने से सुगमता मिलेगी वही विकास कार्यो का प्रभावी अनुश्रवण हो सकेगा। कार्यशाला में विभागवार गु्रप बनाकर कार्यसत्त विकास लक्ष्य हेतु नियोजन के लिए उपयोगी किस प्रकार होगा तथा सत्त विकास के लक्ष्य के योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यशाला में नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, उपनिदेशक अर्थसंख्या कुमाऊ राजेन्द्र तिवारी,मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 भागीरथी जोशी, अर्थ एंव संख्याधिकारी ललित मोहन जोशी,जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी,मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, मुख्य कृषि अधिकारी डा0 धनपत कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट,युवा कल्याण अधिकरी दीप्ति जोशी,जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन,एपीडी संगीता आर्य, एडीएसटीओ कमल सिह मेहरा, एसडीजी के डा0मनमोहन खोसला, डा0 मुनीष जोशी,शैलेन्द्र कुमार, शकंर दत्त के अलावा जनपद स्तरीय अधिकारी कार्यशाला मे उपस्थित थे।

Ad