एसओजी और पुलिस की कार्रवाई: दो नशा तस्कर नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल की बनभूलपुरा थाना पुलिस और एसओजी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में दो नशे के तस्करों को भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद नैनीताल में मादक पदार्थाे की तस्करी/अवैध नशा को रोकने हेतु सभी थाना/चौकी एवं एसओजी प्रभारी को तस्करों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व कोतवाली हल्द्वानी व वनभूपुरा में 79 नशीले इंजेक्शन बरामद कर दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। कोतवाली हल्द्वानी कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान भट्ट क्रेन सर्विस पानी की टंकी के पास तीनपानी हल्द्वानी से अभियुक्त मौ0 शाहिद पुत्र मो0 साबिर निवासी जाम बाजार ग्राम सोमाली थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश उम्र 26 वर्ष हाल निवासी सलीगअहमद के मकान में गौजाजाली सती कॉलोनी के सामने बनभूलपुरा जिला नैनीताल के कब्जे से 45 अदद नशीले इंजेक्शन REXOGESIC BHUPRENORPHINE बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना हल्द्वानी पर धारा-8/22/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रेम राम विश्वकर्मा चौकी मण्डी कोतवाली हल्द्वानी, उपनिरीक्षक संजीत राठौर प्रभारी एसओजी, हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव एसओजी , कांस्टेबल ललित मेहरा चौकी मण्डी कोतवाली हल्द्वानी शामिल थे।
दूसरे मामले में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मौ0 फिरोज पुत्र अहमद रजा* निवासी मलिक का बगीचा निकट पानी की टंकी वार्ड न0 31 थाना बनभूलपुरा नैनीताल उम्र 28 वर्ष को नशे के इन्जेक्शनो की तस्करी करते हुऐ वहद् ला0 न0 10 जुनैद के घऱ के नीचे शटर के पास थाना बनभूलपुरा से 18 अदद Buprenorphine व 16 अदद AVIL Pheniramine Maleate इन्जेक्शन कुल 34 इन्जेक्शन के साथ गिरफ्तार* किया गया है।
उक्त के विरुद्ध थाने में थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
उपरोक्त अभियुक्त वर्ष 2023 मे भी पूर्व मे एनडीपीएस एक्ट के तहत एंव थाना बनभूलपुरा मे हुई आगजनी व दगें मे भी जेल जा चुका है । पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी
उपनिरीक्षक मनोज यादव, कांस्टेबल सुच्चा सिह, नरेन्द्र गिरी शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad