लाखों की ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाला निकला झारखण्ड के गिरिडीह का,पुलिस ने गांव पहुंच कर कुर्की की

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ पुलिस ने साइबर ठगों पर कड़ा प्रहार किया है। लाखों रुपयों की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर फरार चल रहे 10 हजार के ईनामी अभियुक्त की सम्पत्ति की पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा गिरिडीह (झारखण्ड) जाकर कुर्की कर दी है।
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता भुवन चन्द्र पाण्डेय, निवासी सिनेमालाइन पिथौरागढ़ द्वारा पुलिस कार्यालय पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि उनके द्वारा 31 अक्तूबर 2021 को फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑनलाइन डेस्कटॉप खरीदा था, परन्तु सिस्टम डैमेज होने के कारण उनके द्वारा उक्त डेस्कटॉप को रिटर्न किया गया, जिसे डिलीवरी बॉय द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया। इस सम्बन्ध में कस्टूमर केयर में सम्पर्क करने हेतु बताया गया। वादी द्वारा कस्टूमर केयर के नम्बर पर कॉल कर इस सम्बन्ध में जानकारी दी गई जिनके द्वारा धोखाधड़ी कर वादी से गूगल पे व फोन पे के माध्यम से कुल एक लाख,94 हजार 900 रुपये की ठगी कर ली गई। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 भादवि व 66 डी आईटी ऐक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, मोहन चन्द्र पाण्डेय द्वारा सम्पादित की जा रही थी। विवेचना के दौरान इस अभियोग में अभियुक्त मकरुद्दीन अंसारी उर्फ गजकुण्डा, निवासी पोस्ट खुलतड़ी थाना अहिल्यापुर जिला गिरिडीह झारखण्ड का नाम प्रकाश में आया। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा साइबर सैल की मदद से अभियुक्त के घर पर दबिश दी गई जो अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा है। बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा 10,000 रुपए के ईनाम की घोषणा की गई थी तथा न्यायालय से अभियुक्त की सम्पत्ति कुर्क किये जाने हेतु धारा- 83 सीआरपीसी का नोटिस लिया गया। नोटिस के अनुपालन में उपनिरीक्षक बसन्त कुमार, कोतवाली डीडीहाट व हमराही द्वारा अभियुक्त के घर डिरिडीह, झारखण्ड जाकर उसकी अचल सम्पत्ति की कुर्की की कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डेय, उपनिरीक्षक बसन्त कुमार, कोतवाली डीडीहाट मय टीम शामिल थे। साइबर टीम के उप निरीक्षक मनोज पाण्डेय प्रभारी साइबर सैल टीम के साथ शामिल थे।

Ad
Ad