जन संवाद दिवस: लोगों की शिकायत पर अतिथि गृह निर्माण का काम देखने पहुंच गए ब्लाक प्रमुख, जुलाई तक हस्तांतरित करने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। भीमताल विकास खंड के जन संवाद दिवस पर नौकुचियाताल के चनौती में बन रहे अतिथि गृह के अभी तक पूरा नहीं होने का मुद्दा उठा। ब्लाक प्रमुख डाॅ हरीश सिंह बिष्ट ने मौके पर जाकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने जनता द्वारा उठाई गई समस्याओं के शीघ्र समाधान करने और शिकायत करने वाले को स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए।
जन संवाद के दौरान ब्लॉक प्रमुख डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने सभागार में आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। चनोती में निर्माणाधीन अतिथि गृह को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिएह जनसंवाद के बाद आनन फानन में नौकुचिया ताल के चनोती अतिथि गृह का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। कार्य की गुणवत्ता से संतुष्टि व्यक्त की। शेष कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि जल्द ही जनता को समर्पित कर दिया जाए। कार्य पूरा करने के लिए जुलाई अंतिम सप्ताह तक का समय निर्धारित किया गया। बताया कि अतिथि गृह के पास तीन लाख रुपए का हाईटेक शौचालय का भी निर्माण कराया जायेगा। इस दौरान गांव के मार्ग का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने मार्ग संबन्धित समस्या से अवगत कराया। ब्लाक प्रमुख ने जल्द निर्माण कराने का आश्वासन दिया। जनसंवाद दिवस के दौरान कृषि, समाज कल्याण , मनरेगा, सम्बंधित मुद्दे छाए रहे सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। ब्लाक प्रमुख ने कहा हम सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का नैतिक कर्तव्य होना चाहिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओ को धरातल में उतारने के लिए आपसी सामंजस्य से कार्य करें। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी केo एन o शर्मा, प्रधान आरती भट्ट, ललित मोहन, अमित कुमार,शीला शाह , रमेश जोशी, पूरन भट्ट, प्रेम मेहरा, धमेंद्र रावत, लक्षमण गगोला, नवीन पलड़िया, महेश भण्डारी, इंदर मेहता,भुवन भट्ट, मनोज सम्मल, प्रताप सिंह सम्मल , जीवन चोपड़ा, धमेंद्र शर्मा, प्रेम कुल्याल, भुवन भट्ट, भास्कर,सुरेंद्र शर्मा, डॉo ममता जोशी, कैलाश गोस्वामी, महेस्वर सिंह अधिकारी, एल o डी o आर्य, हरीश श्रीवास्तव बीना बेनवाल, दुर्गा दत्त पलड़िया अधिकारी ,जनप्रतिनिधि,ग्रामीण मौजूद रहे।

Ad
Ad