ऑनर किलिंग: नाबालिग बेटी का पड़ोसी युवक से मोबाइल में बात करना पिता को नागवार गुजरा, गला दबाकर मार डाली बेटी, कल्युगी बाप गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

ऊधमसिंहनगर। किच्छा से लगे पुलभट्टा थाना क्षेत्र में हुए ऑनर किलिंग मामले में पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेम प्रसंग के चलते अपनी नाबालिक बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए रात में ही शव दफन कर दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या के साक्ष्य प्राप्त होने के बाद अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक गुड्डू पुत्र मेहमूद शाह निवासी वार्ड नं0 19 सिरौलीकला किच्छा थाना पुलभट्टा जिला ऊधम सिंह नगर द्वारा दी गई तहरीर वादी ने अपनी भांजी सोनी आयु 14 वर्ष को उसके पिता जाकिर अली पुत्र भूरे व भाई युनूस पुत्र जाकिर अली निवासी वार्ड न0 20 सिरौलीकला पुलभट्टा जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा 22 मई को समय लगभग 04:00 बजे जान से मार देने व रात्रि में ही कब्रिस्तान में दफना देने बावत तहरीर दी गयी। जिसके क्रम में जांच उप जिलाधिकारी किच्छा ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार नियमानुसार धारा 176(3) द०प्र०सं० के अन्तर्गत मृतका सोनी का शव वार्ड नं0 20 के कब्रिस्तान से निकालकर पंचनामा भरा गया व मृतका सोनी का पोस्टमार्टम सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी नैनीताल में कराया गया। प्रारम्भिक जांच में तथ्यों के आधार पर अपराध घटित होना प्रकाश में आया। मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मृत्यु का कारण गर्दन दबने के कारण थोटलिंग की पुष्टि हुई है। तथ्यों के आधार पर बीते दिवस 31 मई को थाना फुलभट्टा पर धारा 302/201 भादवि बनाम जाकिर अली आदि का अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना थानाध्यक्ष पुलभट्टा के सुपुर्द हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक नगर, व क्षेत्राधिकारी सितारगंज ऊधम सिंह नगर के निर्देशानुसार ऑनर किलिंग के अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आज ग्राम दड़िया थाना देवरनिया जनपद बरेली उत्तर प्रदेश से मुख्य अभियुक्त जाकिर अली पुत्र भूरे शाह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में जाकिर अली द्वारा मृतका सोनी का मना करने के बाद भी फोन से पडोस के एक लड़के मोईन से लगातार बात करने के कारण अपनी पुत्र युनूस के साथ मिलकर गला दबाकर सोनी की हत्या करने की बात कबूली। गिरफ्तार अभियुक्त
जाकिर अली पुत्र भूरे शाह निवासी वार्ड न0 20 सिरौलीकला पुलमट्टा जनपद ऊधम सिंह नगर है।

Ad