जमीन संबंधी शिकायत को गंभीरता से न लेना दरोगा को पड़ा भारी, आईजी डॉ भरणे ने किया पुलिस दफ्तर से संबद्घ

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. नीलेश आनन्द भरणें ने काठगोदाम थाने की खेड़ा चौकी के प्रभारी को पुलिस कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। साथ ही चेतावनी दी हो कि जनता की समस्याओं का हल न करने वाले अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस महानिरीक्षक डॉ भरणे ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत को गम्भीरतापूर्वक न सुनने पर चौकी प्रभारी मनोज कुमार चौकी खेडा, थाना काठगोदाम को किया पुलिस कार्यालय सम्बद्ध किया गया है। बताया कि रूपराज पुत्र स्व0 गंगाराम निवासी ग्राम बागजाला पोस्ट कुँवरपुर गौलापार, तहसील हल्द्वानी, जनपद नैनीताल द्वारा जनता दरबार में पुलिस महानिरीक्षक के समक्ष उपस्थित होकर बताया गया था, कि उसका विपक्षी मोहन चन्द्र पड़लिया पुत्र केशव दत्त पड़लिया निवासी देवला मल्ला गौलापार से सवा दो बीघा भूमि का सौंदा रू0 9.50 लाख में हुआ था, जिसका भुगतान इनके द्वारा नगद व चैक के माध्यम से किया गया, अब मोहन चन्द्र पड़लिया द्वारा जमीन देने के इन्कार किया जा रहा है जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा चैकी खेड़ा पर जाकर शिकायत किये जाने पर चैकी प्रभारी द्वारा प्रकरण को निष्पक्षतापूर्वक न सुनकर शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही न करते हुए तथा उच्च अधिकारी गणों द्वारा निर्गत किये गये आदेशों का पालन न कर प्रार्थना पत्र की जाँच कर प्रकरण का निस्तारण गुण- दोष के आधार पर नहीं किया गया ।
इस संबन्ध में उप निरीक्षक मनोज कुमार, चैकी प्रभारी खेड़ा का यह कृत्य अत्यन्त निन्दनीय है। इनके द्वारा आवेदक की समस्या को सुनकर निष्पक्षतापूर्वक कार्यवाही की जानी चाहिए थी लेकिन इनके द्वारा ऐसा नहीं किया गया है। अतः उप निरीक्षक मनोज कुमार को उनके उक्त कृत्य के लिए तत्काल पुलिस कार्यालय सम्बद्ध किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को आदेशित करते हुए अनुपान करने के निर्देश दिये हैं।
पुलिस महानिरीक्षक डॉ नीलेश आनंद भरणे ने यह भी बताया गया कि यदि शिकायतकर्ता /फरियादी/ पीडित के प्रार्थना पत्रों को गम्भीरता नहीं लिया गया तो सम्बन्धित थानाध्यक्ष/ चौकी प्रभारी के विरुध कार्यवाही की जायेगी।

Ad
Ad