उत्तराखंड में कोविड रोकथाम में सरकार विफल, मंत्री को बेड नहीं तो गरीब को कोई पूछने वाला नहीं: जोशी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि सरकार की आधी-अधूरी तैयारी के चलते राज्य की हालत लगातार बिगड़ रही है। हालत यह है कि सरकार के कैबिनेट मंत्री को अपने भांजे को भतीॅ कराने के लिए अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को गंभीरता से नहीं लिया। राज्य में संक्रमित होने और मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसके बाद भी राज्य की सीमाओं पर टेस्टिंग अभियान तेज नहीं किया गया है। जिला और तहसील स्तर पर इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। संक्रमित लोग देहरादून और हल्द्वानी की ओर भाग रहे हैं, वहां जाकर भी एक बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। उदाहरण देते हुए कहा कि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अपने भांजे को भतीॅ कराने के लिए देहरादून में भटकते रहे। उन्होंने एक बेड नहीं मिला आखिरकार उन्हें मैक्स अस्पताल में हंगामा करना पड़ा। श्री जोशी ने कहा कि जब राज्य के कैबिनेट मंत्री मरीज को भतीॅ नहीं करा पा रहे है तो आम गरीब को कोई पूछने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को मेडिकल कॉलेजों को मजबूत कर वहां सभी व्यवस्था करनी चाहिए। इस पूरे मामले में विफल सरकार को अब भी गंभीर होना होगा।

Ad