पिथौरागढ़। जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने कहा है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम तथा उससे बचाव हेतु जनपद, तहसील व विकास खण्ड स्तर पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किए जाने के लिए व्यवस्था का प्रभावी अनुश्रवण करने को नोडल अधिकारी बनाए गए हैं।
जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रभावी रूप से जनपद मुख्यालय तथा जनपद के अंतर्गत विभिन्न व्यवस्थाएं की जानी हैं, जिनमें कोविड केयर केन्द्रों का निर्धारण, संक्रमितों हेतु कोविड केयर केद्रों/चिकित्सालयों में पर्याप्त आवश्यक औषधि तथा आॅक्सीजन की व्यवस्था, क्वेरेंटाईन केन्द्रों का निर्धारण, अधिक से अधिक वैक्सीनेशन, अधिक से अधिक सैंपलिंग, संक्रमण के बचाव हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाए जाने, संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने की स्थिति में कोविड-19 दिशा-निर्देशानुसार दाह संस्कार और प्रत्येक स्थिति पर नजर रखे जाने हेतु कोविड-19 कंट्रोल रूम में आवश्यक व्यवस्था व तैनाती की जानी है। इन सभी व्यवस्थाओं के प्रभावी अनुश्रवण तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के मध्य समन्वय व इन व्यवस्थाओं हेतु नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। जिसके अंतर्गत कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व समस्त व्यवस्था हेतु चिकित्सा विभाग से डाॅ. हेमंत मर्तोलिया, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व जिला प्रशासन से प्रशिक्षु आई ए एस अधिकारी दिवेश सासनी को नोडल बनाया गया है। कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों हेतु आवश्यक औषधि एवं आॅक्सीजन की व्यवस्था हेतु चिकित्सा विभाग से डा. आर.के. जोशी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व कविता भगत, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केद्र को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कोविड केयर सेन्टर, बेस हाॅस्पिटल, पिथौरागढ़ हेतु डा. के.सी. भट्ट, प्रमुख चिकित्साधीक्षक जिला चिकित्सालय व अमरेद्र चौधरी, मुख्य कृषि अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कोविड केयर सेंटर जिला चिकित्सालय ( पुरूष ) पिथौरागढ़ हेतु डा. के.सी. भट्ट, प्रमुख चिकित्साधीक्षक जिला चिकित्सालय व अशोक कुमार जुकरिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कोविड केयर सेटर, जवाहर नवोदय विद्यालय, मर्सोली हेतु डा. राजेश जोशी, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी व ऐ.के.गुसांई, जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कोविड केयर सेंटर, सी.एच.सी. डीडीहाट हेतु प्रभारी चिकित्साधिकारी सी.एच.सी. डीडीहाट व अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका, डीडीहाट तथा कोविड केयर सेटर सी.एच.सी. धारचूला हेतु प्रभारी चिकित्साधिकारी, सी.एच.सी. धारचूला व अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका, धारचूला को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कोविड केयर सेंटर सी.एच.सी. मुनस्यारी हेतु प्रभारी चिकित्साधिकारी, सी.एच.सी. मुनस्यारी व गोपाल राम, सहायक विकास अधिकारी, पंचायत मुनस्यारी तथा कोविड केयर सेंटर सी.एच.सी. बेरीनाग हेतु प्रभारी चिकित्साधिकारी सी.एच.सी. बेरीनाग व अधिशासी अधिकारी, नगरपंचायत बेरीनाग और कोविड केयर सेटर सी.एच.सी. गंगोलीहाट हेतु प्रभारी चिकित्साधिकारी सी.एच.सी. गंगोलीहाट व अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत, गंगोलीहाट को नोडल नामित किया गया है। कोविड वैक्सीनेशन हेतु डा. मदन बोनाल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, व अखिलेश शर्मा, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा तथा संपूर्ण जनपद में कोविड-19 सैंपलिंग हेतु डा. कुंदन कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी व संजीव कुमारी पौरी जिला क्रीडाधिकारी,तथा श्री प्रशांत कुमार जिला युवा कल्याण अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जनपद मुख्यालय क्वेरेंटाईन सेंटर, अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावास, पिथौरागढ़ हेतु डा. ललित भट्ट, प्रभारी चिकित्साधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र व दलीप कुमार समाज कल्याण अधिकारी तथा तहसील/विकास खण्ड/ग्राम पंचायत स्तर पर क्वेरेंटाईन सेंटर हेतु संबंधित सी.एच.सी./पी.एच.सी. के प्रभारी चिकित्साधिकारी व हरीश आर्या, जिला पंचायतराज अधिकारी, को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कोविड कंट्रोल रूम हेतु डा. सरिता जोशी, जिला होम्योपैथिक व डा. आर.एस. चलाल ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक, तथा जनपद मुख्यालय स्तर पर कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की मुत्यु उपरांत कोविड-19 दिशा-निर्देशानुसार दाह संस्कार की व्यवस्था हेतु संबंधित कोविड केयर सेन्टर के नोडल चिकित्साधिकारी व मनोज दास, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद तथा जिला लौंगिक प्रबंधक वन विकास निगम को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कोविड केयर सेन्टर में भोजन व्यवस्था हेतु संबंधित उपजिलाधिकारी तथा कोविड-19 से संबंधित समस्त आय-व्यय कार्य हेतु मुख्य कोषाधिकारी, डॉ पंकज शुक्ला को नामित किया गया है। सी.एच.सी. स्तर पर कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु उपरांत कोविड-19 दिशा-निर्देशानुसार दाह संस्कार की व्यवस्था हेतु संबंधित कोविड केयर सेन्टर के नोडल चिकित्साधिकारी व संबंधित अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका/नगरपंचायत व संबंधित तहसीलदार तथा लौंगिक प्रबंधक वन विकास निगम, को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कोविड-19 से बचाव हेतु जनजागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु जिला सूचना अधिकारी, व जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी को नोडल नामित किया गया है। प्रदेश से बाहर से आने वाले व्यक्तियों का आॅनलाईन पंजीकरण हेतु जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, तथा कोविड-19 संक्रमण के दृृष्टिगत मास्क, सोशियल-डिस्टेंसिंग तथा कोविड कर्फ्यू पालन करवाये जाने हेतु संबंधित उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक व समस्त थानाध्यक्ष नोडल अधिकारी रहेंगे।
सोमवार को जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने विकास भवन सभागार में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु तैनात सभी नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कोरोना के संक्रमण को रोके जाने हेतु दिए गए दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करें। इस दौरान स्वयं भी विशेष सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि इस महामारी की गंभीरता को देखते हुए सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए जिले को कोरोना से बचाएं। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि उनके द्वारा प्रतिदिन किए है रहे कार्यों की सूचना सायं तक उन्हें अवश्य ही उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि वशेष फोकस सैम्पलिंग व वैक्सीनेशन पर किया जाना है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एच सी पंत,उप जिलाधिकारी तुषार सैनी समेत सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।