दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की तबाही के बीच स्वदेशी कोविड टीका कोवैक्सिन को लेकर अच्छी खबर आई है। देश में जब कोरोना के खिलाफ जंग में हथियार के तौर पर देसी वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को आपातकालीन मंजूरी दी गई थी, उस वक्त इस सवाल उठाए गए थे। लेकिन अब अमेरिका ने भी भारत की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन का लोहा माना है। व्हाइट हाउस के मुख्य चिकित्सा सलाहकार और अमेरिका के शीर्ष महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फौसी ने दावा किया है कि कोरोना के 617 वैरिएंट्स को बेअसर करने में कोवैक्सिन कारगर है।
डॉ. एंथनी ने कहा कि भारत में कोवैक्सिन लगवाने वाले लोगों के डेटा से वैक्सीन के असर के बारे में पता चला है। इसलिए भारत में मुश्किल हालात के बावजूद वैक्सीनेशन काफी अहम साबित हो सकता है।