पिथौरागढ़। जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आनंद स्वरूप ने बताया कि वर्तमान में देश के विभिन्न प्रदेशों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम के दृष्टिगत राज्य के भीतर कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु मुख्य सचिव, एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उत्तराखण्ड शासन देहरादून के निर्देशानुसार जनपद के समस्त शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों ( समस्त छोटे कस्बों आदि सम्मिलित ) के अंतर्गत आने वाले जरूरी और आवश्यक सेवा वाले व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को छोड़ते हुए अन्य सभी प्रतिष्ठान व क्षेत्र के संस्थान सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर 2ः00 बजे से बंद रहेंगे। प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को पूर्णतः कर्फ्यू रहेगा। सोशियल डिस्टेंसिंग का अनुपालन न हो पाने के कारण विवाह आदि समारोह में डी.जे. का प्रयोग भी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उक्त आदेश का जनपद अंतर्गत कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किए जाने हेतु जिलाधिकारी ने संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।