वन विभाग ने रामगढ़ अनुभाग में चलाया सफाई अभियान, प्लास्टिक व कूड़ा-करवट का किया निस्तारण

ख़बर शेयर करें -

भवाली। वन विभाग ने आज रामगढ़ अनुभाग के कई हिस्सों में विशेष सफाई अभियान चलाकर कूड़े-करकट व प्लास्टिक को एकत्र किया। इस विशेष सफाई अभियान में अधिकारियों के साथ ही कर्मचारियों ने भाग लिया।
वन विभाग ने रामगढ़ अनुभाग के कुलेटी बीट, भूमिया देवता मन्दिर शयामखेत, गागर कम्पार्ट 23 से ढुगानी,महेशखान मोड़ म, गागर कम्पार्ट 24, महेशखान गेट, कुलेटी बैंड, कुलेटी, गागर कम्पार्ट 25, बीट के गागर शिव मन्दिर के पास तक मोटर रोड के आस-पास पर्यावरण संरक्षण के लिए विशेष अभियान शुरू किया। प्लास्टिक, कुडा-कचरा सफाई कार्य करवाया गया है। जिसमें वन विभाग से दीप जोशी डिप्टी रेंजर भवाली, त्रिलोक सिंह साही वन दरोगा , जगदीश चन्द्र जोशी वन दरोगा , सुंदर लाल, गिरीश चन्द्र, शंकर भगत के साथ ही ग्रामीण हिमाशु , रेशू, सोनू आदि ने भी सहयोग किया। वन विभाग के लोगों ने कहा कि लोगों को वन संरक्षण के लिए आगे आना होगा। प्लास्टिक व पालीथीन का प्रयोग न करें। गांव के लोगों से इसमें सहयोग की अपील की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad