अब उत्तराखंड के पहाड़ों में भी सक्रिय होने लगा कोरोना वायरस, 24 घंटे में 6054 नए मामले, 108 मरीजों की मौत

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के चार मैदानी जिलों के साथ ही अब पहाड़ी जिलों में भी संक्रमण ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना ने उत्तराखंड राज्य में संक्रमण का नया रिकार्ड कयम कर दिया है। इस अवधि में 6054 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस दौरान मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ गया है। पिछले 24 घंटों में मरने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 108 हो गई है। प्रदेश में कुल 168616 लोगों को इस रोग ने चपेट में लिया। अभी तक 117221 लोगों ने कोरोना को हराया। कोरोना से अब तक प्रदेश में 2417 लोगों की जान गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज देहरादून में 2329,हरिद्वार में 1178, उधमसिंह नगर में 849, नैनीताल में 665, चमोली में 175, पौड़ी में 174, चंपावत में 153, अल्मोड़ा में 140, बागेश्वर में 128,टिहरी में 109, उत्तरकाशी में 81, पिथौरागढ़ में 51 और रूद्रप्रयाग में 22 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Ad