रुद्रपुर। एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर उसके रिश्तेदार ने 21 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
ग्राम कीरतपुर कल्लूवाला रेहड़ धामपुर निवासी लखविंदर कौर पत्नी दलजीत सिंह शुक्रवार को एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीथो से उनके कार्यालय में मिली। उसने बताया कि वह अपने रिश्तेदार ग्राम शिवलालपुर काशीपुर निवासी हरजीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान उसके ससुर कुलविंदर सिंह को उनकी रिश्तेदार आईटीआई काशीपुर निवासी सतविंदर कौर पत्नी परविंदर सिंह ने बताया कि उसका दामाद बलवंत सिंह उर्फ बल्लू पुत्र कुलवंत सिंह लोगों को विदेश भेजने का काम करता है। उसके दामाद का काशीपुर में फ्लाई ओवरसीज के नाम से कार्यालय है। जब उसके पति दलजीत सिंह ने अपने मित्र पवनदीप सिंह से फ्लाई ओवरसीज के बारे में जानकारी ली तो उसने बताया कि बलवंत सिंह का सगा
चचेरा साला है और वह बहुत ही अच्छा व्यक्ति है। बलवंत की सास सतविंदर कौर व पवनदीप ने बलवंत से मिलने को कहा। बलवंत सिंह ने कनाडा भेजने के लिए 27 लाख खर्च होने की बात कही। उन्होंने 21 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद बलवंत ने उसे विदेश नहीं भेजा। संपर्क करने पर वह टालमटोल करने के निर्देश दिए हैं।
करता रहा। इस पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सतविंदर कौर, बलवंत सिंह उर्फ बल्लू और पवनदीप सिंह पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की। एसएसपी ने सीओ काशीपुर को मामले की जांच करने को कहा है।