पॉलिसी बंद कराने के नाम पर साइबर ठगों ने कंपनी के प्लांट हेड से ठग लिए 36 लाख रुपए

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। साइबर ठगों ने पॉलिसी बंद कराने के नाम पर सिडकुल स्थित कंपनी के प्लांट हेड से 36 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस से रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

ओमेक्स रिवेरा पंतनगर निवासी राजेंद्र कुमार ने साइबर थाना पंतनगर में दी तहरीर में बताया सितम्बर 2021 से जुलाई 2022 के बीच सात पॉलिसी खोलकर 6.34 लाख रुपये जमा किए थे। उन्होंने पॉलिसी बंद कराने का निर्णय लिया। इसके लिए इंश्योरेंस कंपनी का नंबर ऑनलाइन सर्च किया। एक नंबर पर संपर्क करने पर अश्विन रस्तोगी नाम के व्यक्ति ने उन्हें 37613 रुपये जमा कर 15 लाख रुपये वापस प्राप्त करने का ऑफर दिया। उन्होंने रुपये भेज दिए, उसके बाद ठग ने जीएसटी के नाम पर 2.70 लाख ले लिए।

राजन नंदा नाम के ठग ने नियमों का हवाला देते हुए 15.85 लाख रुपये जमा कराकर 67.90 लाख रुपये के चेक की फोटो व्हाट्सएप कर दी। चार जनवरी को चेक लेने दिल्ली बुलाया, दुर्घटना होने की बात कहकर मुलाकात नहीं की। कुछ दिनों बाद ठगों ने 2.15 करोड़ रुपये मिलने की बात कहकर 17.31 लाख रुपये फिर जमा कराए। ठग ने 94 लाख का जो चेक भेजा जो बैंक में फर्जी निकला। कुमाऊं साइबर थाना प्रभारी ललित मोहन जोशी ने बताया कि जांच शुरू कर दी है।

Ad