आपदा से निपटने की तैयारी: सड़कों में तैनात जेसीबी चालकों का मोबाइल से किया सत्यापन, लोनिवि अफसरों को आवश्यक निर्देश

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में रविवार को राहत व बचाव कार्यों की तैयारियों को सुनिश्चित किये जाने के दृष्टिगत लोक निर्माण विभाग के नोडल अधिकारियों एवं विभाग द्वारा विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर तैनात की गई जे०सी०बी० मशीनों का सत्यापन एवं मॉक ड्रिल(Mock Drill) हेतु दूरभाष के माध्यम से अधिकारियों एवं अभियंताओं तथा जे०सी०बी० ऑपरेटरों से जिला आपात कालीन परिचालन केन्द्र, नैनीताल द्वारा तैनाती की स्थिति का औचक रूप से दूरभाष के माध्यम से आपदा से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया गया।
इस दौरान समस्त नोडल अधिकारियों जिनमे सहायक अभियंता, प्रांतीय खण्ड, लोनिवि,पी.सी. उप्रेती, नैनीताल सहायक अभियंता, निर्माण खण्ड, लोनिवि, नैनीताल,सुरेश चन्द्र, सहायक अभियंता, अस्थाई
खण्ड, लोनिवि, भवाली स्वाती पंत ,सहायक अभियंता, निर्माण खण्ड, लोनिवि, रामनगर,अजय प्रकाश, सहायक अभियंता, निर्माण खण्ड, लोनिवि, हल्द्वानी श्री ललित तिवारी, सहायक अभियंता, राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लोनिवि, हल्द्वानी, एम.बी.थापा, सहायक अभियंता, पी.एम.जी.एस.वाई. खण्ड, लोनिवि, ज्योली कोट राजकमल,सहायक अभियंता, पी.एम.जी.एस.वाई. खण्ड, लोनिवि, कोठगोदाम आर के चौधरी, एवं सहायक अभियंता, पी.एम.जी.एस.वाई. खण्ड, लोनिवि, हल्द्वानी मिताली कपिल,के अलावा विभागीय नोडल अधिकारियों- अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खण्ड, लोनिवि, नैनीताल, अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड, नैनीताल, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान, नैनीताल, अधिशासी अभियंता,सिंचाई खण्ड, नैनीताल, डा० अनुपमा यांकी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, नैनीताल, श्री विमल पाण्डे,सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, हल्द्वानी, विजय जोशी/नोडल आपूर्ति विभाग से भी दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क किया गया। नोडल अधिकारी, परिवहन व्यवस्था विमल पाण्डे, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, हल्द्वानी वर्तमान में अवकाश पर होने के फलस्वरूप इस अवधि में उक्त कार्य रश्मि भट्ट, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, हल्द्वानी द्वारा किया जाएगा करने के निर्देश दिए गए लोक निर्माण विभाग द्वारा तैनात की गई जे.सी.बी. चालकों से सम्पर्क प्रांतीय खण्ड, नैनीताल- विभागीय कार्ययोजना के अनुसार समस्त चालकों से सम्पर्क किया गया। खुर्पाताल / मंगोली में पूर्व में तैनात जे०सी०बी० के स्थान पर आज नई जे.सी.बी. तैनात की गई है, चालक के नाम / नम्बर से सम्पर्क कर अद्यतन किया गया है। मुरकुड़िया में तैनात जे०सी०बी० चालक से सम्पर्क नहीं हुआ। अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता, प्रांतीय खण्ड द्वारा बताया गया कि उक्त जे0सी0बी0 वर्तमान में मलबे का निस्तारण का कार्य कर रही है तथा वे स्वयं उसी क्षेत्र में हैं। निर्माण खण्ड, नैनीताल- खण्ड के अन्तर्गत समस्त जे०सी०बी० चालकों से सम्पर्क किया गया। रामगढ़ में तैनात विभागीय जे०सी०बी० चालक बबलू का नम्बर स्विच ऑफ था तथा विभागीय अवर अभियंता, श्री
चमोली का भी मोबाईल नम्बर स्विच ऑफ था. जिस कारण से सम्पर्क नहीं हो सका। इस तथ्य से सम्बन्धित अधिशासी अभियंता को भी सूचित किया गया। अस्थाई खण्ड, भवाली- (01 विभागीय, 03 निजी) पतलोट, सलड़ी, पदमपुरी, भवाली (भीमताल) पर तैनात जे०सी०बी० चालकों से सम्पर्क हुआ। करायल में तैनात जे०सी०बी० चालक से सम्पर्क नहीं हुआ। अधिशासी अभियंता, अस्थाई खण्ड, लोनिवि, भवाली द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में प्रेषित किये गये जे.सी.बी. के विवरण में दरों का निर्धारण न होने के कारण कतिपय स्थानों पर नई मशीनें तैनात की जानी हैं। उनके द्वारा दिनांक 28.06.2023 को कुल 07 निजी जे०सी०बी० मशीनों के अद्यतन विवरण उपलब्ध कराया जाएगा। निर्माण खण्ड, रामनगर- समस्त स्थानों पर तैनात जे०सी०बी० ऑपरेटर से सम्पर्क किया गया तथा उनके द्वारा निर्धारित स्टेशन पर तैनात होना बताया गया। राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, हल्द्वानी- समस्त स्थानों पर तैनात जे०सी०बी० ऑपरेटर से सम्पर्क किया गया तथा उनके द्वारा निर्धारित स्टेशन पर तैनात होना बताया गया। उक्त के अतिरिक्त राष्ट्रीय मार्ग संख्या–109 पर
काकड़ीघाट से क्वारब हेतु सम्बन्धित फर्म की जे०सी०बी० / पोकलेन (आवश्यकता अनुसार) द्वारा मार्ग सुचारू करना बताया गया। इस हेतु अंकित बिष्ट एवं आशु के दूरभाष नम्बर पृथक से संकलित किये गये हैं। पी०एम०जी०एस०वाई० ज्योलीकोट के समस्त स्थानों पर तैनात जे0सी0बी0 ऑपरेटर से सम्पर्क किया गया तथा उनके द्वारा निर्धारित स्टेशन पर तैनात होना बताया गया। पी०एम०जी०एस०वाई० काठगोदाम के समस्त स्थानों पर तैनात जे०सी०बी० ऑपरेटर से सम्पर्क किया गया तथा उनके द्वारा निर्धारित स्टेशन पर तैनात होना बताया गया। पी०एम०जी०एस०वाई० हल्द्वानी- समस्त स्थानों पर तैनात जे०सी०बी० ऑपरेटर से सम्पर्क किया गया तथा उनके द्वारा निर्धारित स्टेशन पर तैनात होना बताया गया।
इस दौरान अधिकारियों से सम्पर्क करते हुए वर्तमान में उनके मोबाईल फोनों के (24×7) संचालित रहने एवं त्वरित राहत उपयों के दृष्टिगत जे०सी०बी० ऑपरेटरों से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क करते हुए मॉक अभ्यास किया गया। मॉकअभ्यास के दौरान कतिपय अभियंताओं एवं जे०सी०बी० ऑपरेटरों के मोबाईल फोन नेटवर्क में न होने, लम्बे समय तक व्यस्थ रहने, स्विच ऑफ होने, त्रुटिपूर्ण नम्बर उपलब्ध कराए जाने अथवा 1-2 बार कॉल के उपरान्त फोन रिसीव न करने सम्बन्धी समस्याओं का सामना करना पड़ा। संबंधित आपदा से जुड़े संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आपदा सम्बन्धी भिन्न-भिन्न परिस्थितियों के अनुरूप इस प्रकार की मॉक ड्रिल(Mock Drill) औचक रूप से आगे भी करे तथा अधिकारियों/ अभियंताओं की सजगता एवं अन्य राहत व बचाव हेतु तैनात संसाधनों के प्रतिक्रियात्मक समय (Response Time) को रिकार्ड करते हुए समीक्षा की समीक्षा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

Ad
Ad