हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा का कहना है कि हल्द्वानी में जल्द अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का निर्माण नहीं किया गया तो व्यापारी आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे। संगठन के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि सात साल से प्रस्तावित आईएसबीटी के नहीं बनने से शहर में बड़ी बसों का आवागमन हो रहा है। इससे आए दिन जाम से लोग परेशान हैं। प्रदेश सरकार आंख बंद कर तमाशा देख रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों का कहना है कि बस टर्मिनल बनेगा लेकिन जमीन खोजी जा रही है। अब सरकार ने शहर के बीचों-बीच फ्लाईओवर निर्माण का प्रस्ताव रख दिया है। फ्लाईओवर निर्माण में करोड़ों रुपए लगेंगे, जबकि आईएसबीटी उसकी आधी लागत में बन जाएगा। सघन बाजार क्षेत्र में फ्लाईओवर बनने से व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ेगा। आईएसबीटी बनता तो सभी बसों का आवागमन वहीं से होता। टैक्सी व ऑटो भी वहीं से संचालित होते। इससे शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार होता। उन्होंने आरोप लगाया सिर्फ राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण आईएसबीटी नहीं बन रहा। पर हल्द्वानी वासियों के दर्द को समझना से जनप्रतिनिधियों ने मुंह मोड़ लिया है। अब समय आ गया है जब मुहिम के तहत लोगों को जोड़ा जाएगा और आईएसबीटी नहीं तो वोट नहीं का विकल्प रखा जाएगा। जरूरत पड़ी तो चुनावों का बहिष्कार भी करेंगे