चंपावत। मुरादाबाद की एक चिटफंड कंपनी टनकपुर में करीब 300 लोगों का 50 लाख से अधिक रुपया हड़पकर फरार हो गई है। कंपनी ने वर्ष 2015 में टनकपुर में ऑफिस खोला था। स्थानीय संग्रहकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को फरार कंपनी के चेयरमैन समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।टनकपुर टैक्सी स्टैंड रोड में वर्ष 2015 में मुरादाबाद की चिट फंड कंपनी जनहित निधि लिमिटेड कंपनी ने एक शाखा खोली थी। इस कंपनी स्थानीय स्तर पर एजेंट बनाकर धीरे-धीरे लोगों ने कंपनी में निवेश कराना शुरू कर दिया था। लेकिन, कुछ समय पहले कंपनी में निवेश कर चुके कुछ लोगों ने जब अपने रुपये मांगे तो कंपनी ने आनाकानी शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि कंपनी पिछले दिनों अपनो ऑफिस भी बंद कर फरार हो गई है। संग्रहकर्ता पार्वती कलौनी ने तहरीर में बताया कि करीब 300 लोग कंपनी की शाखा में 50 लाख से अधिक रुपए जमा कर चुके हैं। चिट फंड कंपनी के फरार होने के बाद गुरुवार देर रात पार्वती ने कंपनी के चेयरमैन अजय यादव और सरिता केसरवानी के अलावा निदेशक रवीश यादव, ममता यादव, मनीष और निगम यादव के खिलाफ टनकपुर कोतवाली में तहरीर दी। एसओ जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि कंपनी के चेयरमैन और निदेशकों समेत कुल छह लोगों पर फर्जीवाड़े में धारा 420, 409 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।