अब पुलिस सुरक्षा में अस्पतालों तक पहुंच रहे है आक्सीजन ला रहे वाहन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। देश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने ऑक्सीजन से भरे वाहनों को पुलिस सुरक्षा में प्लांट से अस्पतालों तक पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदशॅनी ने कहा है कि ऑक्सीजन से भरे वाहन के साथ पुलिस की गाड़ी हर समय मौजूद रहेगी। जो कि रास्ते में लगने वाले किसी भी तरह के जाम से निकाल कर ऑक्सीजन सिलेंडर को हल्द्वानी तक पहुंचाएगी।
जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति ऊधमसिंह नगर के काशीपुर से की जा रही है। जिसमें नियमित रूप से एक ट्रक भरकर ऑक्सीजन सिलेंडर जिले में लाया जा रहा है। कई जगह जाम लगने की वजह से ट्रक को जिले में पहुंचने में देरी हो रही थी। जिससे चिकित्सा व्यवस्था व मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। ऐसे में प्रशासन से इस बारे में शिकायत की गई। जिसमें जाम में ट्रक फंसने से हो रही देरी के बारे में अवगत कराया गया।

Ad