उत्तराखंड के सभी अदालतों में तीन से 16 मई तक अवकाश घोषित, 17 मई से होगी सुनवाई

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड के सभी न्यायालयों में तीन से 16 मई तक तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। अभी तक के आदेश के अनुसार अब जिला व अधीनस्थ अदालतों में 17 मई से सुनवाई होगी।
हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी की ओर से इस संबंध में आज नोटिफिकेशन जारी किया गया है। स्पष्ट किया गया है कि इस अवधि में केवल रिमांड और जमानत से संबंधित मामले सुने जाएंगे। जरूरी मामले की सुनवाई के लिए अधिवक्ता अवकाश अवधि में सुनवाई के लिए अनुरोध कर सकते हैं। अधिवक्ता डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के ई-मेल पते पर अपने अनुरोध भेज सकते हैं। जिसमें असाधारण परिस्थितियों को सही ठहराते हुए मामले के तथ्यों का विवरण है। प्रत्येक जिला न्यायाधीशों की ई-मेल पते का विवरण आधिकारिक वेबसाइट में प्रदर्शित किया जाएगा।

Ad