हल्द्वानी। हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के सरस्वती विहार व सुयाल कोलोनी में 24 जून को बंद घर में हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने शातिर चोर के पास से पांच हजार रुपए की नकदी समेत चोरी के नौ लाख रुपए मूल्य के जेवर बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 5000 रुपए नकद पुरस्कार की घोषणा की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने आज इस मामले का खुलासा किया। बताया कि बन्द घरों के ताले तोड़कर नगदी/ जेवरात चोरी करने वाले शातिर चोर से 9 लाख का माल बरामद किया है। बताया कि 24 से 25 जून के मध्य चोरों द्वारा सरस्वती बिहार निवासी गीता पलडिया व सुयाल कॉलोनी निवासी कैलाश सिहं परिहार दोनो ही वादीयों के परिवारजन अपने घर से बाहर होने पर चोरों द्वारा उनके घर में घुसकर लाखों रूपये की नगदी व जेबरात चोरी की घटना को अन्जाम दिया गया। जिस संबंध में तत्काल कोतवाली हल्द्वानी पर दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं में मुकदमा अ0सं0 – 346/23 धारा 457/380/411 भादवि व मु0अ0स0 – 348/23 धारा 457/380/411 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। इन घटनाओं के खुलासे हेतु पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को नकबजनी चोरी की घटना का तत्काल खुलासे एवं नकबजनी की घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्त को एवं उसके कब्जे से चोरी किया गया हुआ माल की शत प्रतिशत बरामद करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
हरबन्स सिहं अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी* एवं भूपेन्द्र सिहं धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में तत्काल एसओजी / पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
पुलिस द्वारा उक्त घटना के खुलासे हेतु घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से चैक किया गया जिसमे कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। साथ ही पुलिस द्वारा पुराने नकबजनो के सत्यापन की भी कार्यवाही की गयी तथा क्षेत्र में मुखबिर लगाए गए। जिसके आधार पर आठ जुलाई को 2023 को पुलिस टीम को घटना मे सम्मिलित अभियुक्त के सम्बन्ध मे मुखविर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर पुलिस ने मंडी क्षेत्र हैडागज्जर हिमालयन फ्लौरा नर्सरी के पास एक अभियुक्त आबिद पुत्र स्व मोहम्मद हुसैन निवासी डोगपुरी थाना गदरपुर जिला उधम सिह नगर उम्र0 40 वर्ष से उक्त चोरी की घटना से संबंधित माल जेवरात एवं रुपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ व पुलिस जाँच तथ्य प्रकाश में आया की अभियुक्त द्वारा अकेले ही दिन के समय बन्द घरों की रैकी की जाती है एवं रात के समय सुनसान रास्तों से होते हुए टारगेट किये गये घरों में घुसकर रात के समय नकबजनी की घटना को अन्जाम दिया जाता है एवं पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाओं को अन्जाम दे चुका है। पुलिस ने उसके पास से एक जोड़ी कंगन, एक चैन, एक जोड़ी झुमके, तीन जोड़ी टाप्स, एक गुलोबन्द व नकदी पाँच हजार रुपये बरामद किए। इसके अलावा दूसरी एफआईआर से संबंधित एक हार ,
एक मंगल सूत्र मय पैण्डल व 6 दाने
एक नथ,एक जोड़ी पौंची, दो जोड़ी झुमके , एक जोड़ी टाप्स , एक माँग टीका
एक अंगूठी सोने की बरामद की। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त नकबजनी के अभियोगों में पूर्व में भी जेल जा चुका है जिसके विरूद्ध जनपद नैनीताल में कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस टीम में कोतवाली हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र चौधरी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विजय मेहता, उप निरीक्षक गुलाब सिंह, उपनिरीक्षक जगदीप नेगी, उपनिरीक्षक दिनेश जोशी, उपनिरीक्षक गौरव जोशी थाना बेतालघाट ,उपनिरीक्षक बबीता, हेड कांस्टेबल इशरार नबी, कांस्टेबल वंशीधर जोशी, अरुण राठौर, ललित मेहरा घनश्याम रौतेला , एसओजी टीम के उपनिरीक्षक राजवीर नेगी एसओजी प्रभारी, हेड कुन्दन कठायत एसओजी, हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला एसओजी
दिनेश नगरकोटी एसओजी अशोक रावत एसओजी शामिल थे।