नीलकमल ने खिलाया हनुमान जी भक्ति का कमल
नौ स्थानों पर की हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना
राजेंद्र पंत रमाकांत की रिपोर्ट
बरेली/हनुमान जयंती के पावन अवसर पर अपने शुभ संकल्पों का विस्तार करते हुए बरेली निवासी हनुमान के परम भक्त नील कमल पाठक ने आज विभिन्न स्थानों पर हनुमान जी की 9 मूर्तियों की स्थापना की उनका संकल्प है, कि वे 1101 हनुमान जी की मूर्तियां लोक कल्याण के लिए इस वसुंधरा के विभिन्न अंचलों में स्थापित करके हनुमान जी की भक्ति की अलख जगायेंगे। अब तक उनके द्वारा 22 स्थानों पर मूर्ति की स्थापना की जा चुकी है। हनुमान जयंती के अवसर पर अपने संकल्प को उन्होंने विराट स्वरुप देकर मानवता को यह संदेश दिया है, कि कलयुग में श्री हनुमान जी की भक्ति से मनुष्य दुर्लभ मोक्ष की प्राप्ति कर सकता है।
इनके पिता सुभाष चंद्र पाठक एवं माता विनीता पाठक जो कि प्रसिद्ध संत मधुसूदनाचार्य जी की शिष्या है। का निरंतर अपने पुत्र को सहयोग रहता है श्री नीलकमल पाठक ने बताया कि माता व पिता की प्रेरणा से आज उन्होंने 9 स्थानों पर हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना करके अपने को प्रभु की कृपा का भागी माना है।
श्री पाठक कहते है,कि हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता हैं वे अजर-अमर हैं तथा अपने भक्तों पर सदैव कृपा करते हैं। तथा उनके सारे कष्ट बीर बजरंगी हर लेते हैं। ये ऐसे देवता है जो थोड़ी-सी प्रार्थना से ही शीघ्र प्रसन्न होकर भक्त को अभय कर देते है।*////रमाकान्त पन्त////