Uttarakhand सल्ट विधानसभा उप चुनाव: भाजपा प्रत्याशी जीना लगभग 4000 वोटो से आगे By Girish Joshi - May 2, 2021 ख़बर शेयर करें -अल्मोड़ा। उत्तराखंड के एकमात्र उप चुनाव वाले सल्ट विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी महेश जीना कांग्रेस की गंगा पंचोली पर लगातार बढ़त बनाए हुए है। आठ राउण्ड की गिनती पूरी होने के बाद भाजपा उम्मीदवार श्री जीना 3966 वोटों से आगे है।