होटल कारोबारी अंकित चौहान हत्याकांड: मुख्य आरोपी माही समेत फरार चारों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के बहुचर्चित होटल कारोबारी अंकित चौहान हत्याकांड के हाईप्रोफाइल मामले में चार फरार आरोपियों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें लगाई गई है फिलहाल सभी चारों आरोपियों के नेपाल भागने की आशंका जताई जा रही है, साथ ही माही आर्य उर्फ डॉली अपने साथ घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गई है वहीं डॉली के घर छानबीन करने में पुलिस के हाथ कई अहम सुराग भी लगे हैं।
गौरतलब है कि बीते 15 जुलाई को हल्द्वानी के तीन पानी में कार में अंकित चौहान की लाश मिली थी। जिसकी जांच में पुलिस को यह पता चला कि अंकित चौहान की हत्या उसकी प्रेमिका माही उर्फ डॉली ने कोबरा सांप से कटवा कर की है। इस हत्याकांड में मास्टरमाइंड डोली के अलावा उसका आशिक दीप कांडपाल, सपेरा सहित 5 लोग शामिल थे। पुलिस ने सपेरे रमेश नाथ को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य चार आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों की धरपकड़ के लिए 25- 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है, एसएसपी ने बताया कि सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें लगाई गई है। इन आरोपियों के नेपाल फरार होने की भी आशंका जताई गई है।

Ad
Ad