पिथौरागढ़ को मिले नौ एंबुलेंस, तीन वैंटीलेटर युक्त, कोरोना मरीजों को लाने-लेजाने का करेंगे काम

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। उत्तराखण्ड शासन द्वारा जनपद पिथौरगढ़ को 108 एंबुलेंस के नौ नए वाहन उपलब्ध कराए गये हैं। जिनमें से तीन एम्बुलेंस वैंटिलेटर युक्त हैं। सोमवार को सभी 9 एम्बुलेंस को जिला मुख्यालय से विभिन्न क्षेत्रों हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने अवगत कराया कि इन 108 एंबुलेंस में से 3 एंबुलेंस जो वैंटिलेटर युक्त हैं, उन्हें कोविड संक्रमण के मरीजों के उपचार हेतु जिला बेस चिकित्सालय पिथौरागढ़ में रखा जा रहा है। अन्य 6 एम्बुलेंसों को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मार्ग निर्धारित कर क्षेत्र में भेजा जा रहा है। उन्होंने अवगत कराया कि सभी एंबुलेंस का कोविड में मरीजों को लाने एवं ले जाने हेतु उनके उपचार में उपयोग किया जाएगा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी आर.डी. पालीवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एच.सी. पंत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. हेमंत मर्तोलिया, 108 के जनपद प्रभारी परम पंत आदि उपस्थित रहे।

Ad