उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में भले ही कमी हुई, मगर मृत्यु दर अधिक होने से चिंता बढ़ी

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या आज 6000 से कम है, मगर मृतकों की संख्या में फिर वृद्धि ने चिंता बढ़ा दी है आज प्रदेश में कोरोना के 5403 नए मामले सामने आए है, जबकि 128 लोगों की जान गई। पिछले कई दिनों से प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 100 से अधिक आ रहा है । प्रदेश में अभी भी 55436 लोग अलग-अलग चिकित्सालयों में अपना उपचार करवा रहे हैं। दूसरी ओर कोरोना के संक्रमण का शिकार हुए कुल लोगों की संख्या दो लाख के नजदीक पहुंचने वाली हैं। आज यह संख्या 197023 तक जा पहुंची ​है।
पिछले 24 घंटों में देहरादून में 2026, हरिद्वार में 676, उधमसिंह नगर में 656, नैनीताल में 458, टिहरी में 415, पौड़ी में 139, रूद्रप्रयाग में 35, उत्तरकाशी में 192, चमोली में 169, चंपावत में 215, पिथौरागढ़ में 150, अल्मोड़ा में 167 और बागेश्वर में 105 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Ad