देहरादून। उत्तराखंड में बारिश से नुकसान होने का क्रम जारी है। अब जनपद देहरादून के लांघा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जाखन में जबरदस्त भू- धंसाव हुआ है। एसडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। भू-धसाव के चलते आधा दर्जन मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं।
एसडीआरएफ के मुताबिक आज 16 अगस्त 2023 को पुलिस चौकी डाकपत्थर द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि लांघा से लगभग 05 किमी आगे जाखन गांव में एक मकान ध्वस्त हो गया है, जहाँ रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यक्ता है।
सूचना पर मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट एसडीआरएफ के निर्देशानुसार पोस्ट डाकपत्थर से हेड कांस्टेबल सुरेश तोमर के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुँचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा देखा गया कि गांव में भू धंसाव हो रहा है जिससे लगभग 15 मकान प्रभावित हुए है, जिनमे से 5-6 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए है।हालांकि दिन का समय होने से गांव के सभी लोग समय से बाहर निकल गए थे।जिससे किसी प्रकार की जनहानि नही हुई।
एसडीआरएफ टीम व स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है, गांववासियों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है। एसडीआरएफ टीम मौके पर कड़ी नजर बनाये हुए है।
एसडीआरएफ टीम में एएसआई सुरेश तोमर,आरक्षी विक्रम सिंह, आरक्षी अमीचंद,आरक्षी संदीप सिंह
आरक्षी सुभाष,आरक्षी चालक विकेश शामिल हैं।