कोविड कफ्यूॅ के उल्लंघन करने वालों पर सख्त हुई पुलिस, 109 वाहन किए सीज

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कोविड कफ्यूॅ के दौरान वासन लेकर घूम रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश पर एसपी सिटी डाॅ0 श्री जगदीश चन्द्र के देखरेख में जिले भर में कोविड कफ्यूॅ का उल्लंघन कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। सुरक्षा के दृष्टिगत वर्तमान समय में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रोकथाम एवं बचाव हेतु कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन करने वालों व आवश्यक सेवा के अतिरिक्त अन्य अनावश्यक रूप से जनता कर्फ्यू के दौरान शहर में मय वाहनों के घूमने वालों के विरूद्व विशेष चैकिग अभियान चलाया गया है। पुलिस ने अनावश्यक रूप से घूमने पर एम0वी0एक्ट के अन्तर्गत109 वाहन सीज किए गए।
इसके अतिरिक्त नैनीताल जिले की जनता से अनुरोध किया गया है कि वह कोविड-19 के नियमों एव राज्य सरकार की गाइड लाइन का पालन करें।

Ad