विधायक की पहल: गरमपानी अस्पताल में बनेगी पैथोलाॅजी लैब, बीडी पांडेय अस्पताल को नई एंबुलेंस

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल के युवा विधायक संजीव आयॅ की पहल पर जिलाधिकारी धीराज गब्याॅल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गरमपानी में बायो-पैथोलाॅजी लैब की स्थापना के लिए 15 लाख 22 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा बीडी पांडेय जिला अस्पताल नैनीताल में नई एंबुलेंस खरीदने के लिए भी धनराशि स्वीकृत कर दी है।
जिलाधिकारक श्री गब्याॅल ने इस संबंध में आदेश जारी कर इन दोनों कामों के लिए 25 लाख 22 हजार रुपये की धनराशि खाते में जमा करने को कहा है। विधायक ने बताया कि बीडी पांडेय अस्पताल के लिए 10 लाख रुपये की लागत से टाटा विंगर एंबुलेंस खरीदने का फैसला हुआ है। उन्होंने कहा कि नई एंबुलेंस मिलने से कोरोना काल में लोगों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा गरमपानी में पैथोलाॅजी लैब स्थापित होने से गांव के लोगों को हल्द्वानी और नैनीताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। विधायक ने इन दो कामों के लिए धन स्वीकृत करने के लिए जिलाधिकारी का आभार जताया।

Ad