सुशीला तिवारी अस्पताल के वीडियो हो रहे हैं वायरल, जब डाक्टर खुद मरीजों को करा रहे हैं भतीॅ

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कोरोना काल में जब परिजन मरीज के पास जाने या उनका अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं है, ऐसे में सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में डाक्टर खुद मरीजों को भतीॅ कराने से लेकर सीटी स्कैन कराने के लिए स्टेचर पर ले जा रहे हैं। ऐसे ही कई वायरल वीडियो लोगों के सामने आए हैं।
इस अस्पताल में एक साल से अधिक समय से कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है। अस्पताल पर लगातार मरीजों का दबाव बना हुआ है। इन परिस्थितियों में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ, वार्ड ब्वाॅय, वार्ड आया, सफाई कर्मी समेत अन्य कर्मचारी लगातार कोरोना मरीजों की सेवा मंें जुटे हैं। लगातार डयूटी कर मरीजों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। एक बार फिर से ऐसा ही यहां देखने को मिला जब दो चिकित्सकों ने कोरोना मरीज के लिए धरती का भगवान के कहावत को चरितार्थ करते हुए उसे खुद ही आईसीयू में भर्ती कराया। ज्ञात हो कि यहां सुशीला तिवारी में कोरोना का एक गंभीर मरीज उपचाराधीन है। इस दौरान चिकित्सकों ने उसकी गंभीरता को देखते हुए उसे आईसीयू में खुद ही स्टेचर पर ले जाकर भर्ती कराया। एनस्थीसिया विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. शैलेश लोहनी ने डाक्टर मनोज बाबू के साथ मिलकर मरीज को आईसीयू में भर्ती कराकर उसका उपचार शुरू करवाया।

Ad