हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में गुरूवार को कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में जनसुुनवाई आयोजित हुई। डीएम ने आम जनमानस की समस्याओं एवं शिकायतों का संज्ञान गंभीरता से लिया, जिसमें विभिन्न लोगों ने पेयजल, सडक, विद्युत, पेंशन, अतिक्रमण, आवास, आर्थिक सहायता के साथ ही लगभग 60 शिकायतें व समस्याएं दर्ज हुई।
डीएम ने जनसुुनवाई के दौरान अधिकतर समस्याओं एवं शिकायतों को निस्तारित करते हुए शेष समस्याओं व शिकायतों को दूरभाष के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान एवं निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की है घरों में गमले, टंकी, कूलर, फ्रिज एवं छतों के साथ ही जिन स्थानों पर पानी भरने की सम्भावना होती है, उन स्थानों की साफ सफाई नियमित की जाए। जिससे डेंगू वायरस से बचा जा सकेगा। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कार्यालय के साथ ही गोदामों की सफाई नियमित की जाए डेंगू का लारवा मिलने पर जुर्माने के साथ ही दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि नगर निगम के द्वारा 60 वार्डो में टीमें गठित कर दी गई है अब तक 35 हजार घर-घर जाकर लोगों को जागरूकता के साथ ही जिन स्थानों में डेंगू का लारवा मिलता है उन स्थानों का चिन्हिकरण कर लार्वा नष्ट करने और जुर्माना लगाने के साथ ही लोगों को नियमित सफाई हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा इसके लिए सभी वार्डो हेतु नोडल अधिकारी की नियुक्त की गई है साथ ही नोडल अधिकारियों द्वारा कार्यों की मानिटरिंग भी की जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की सभी सडकों के पैच रिपेयर कार्य की टेंडर प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है लगातार वर्षा के कारण कुछ स्थानों पर कार्य प्रारंभ करने में समस्या उत्पन्न हो रही है । अगले कुछ दिनों में जनपद की जिन सड़कों पर अभी कार्य आरंभ नही हुआ है उन पर भी कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।
जनसुनवाई में नन्दन सिंह कार्की निवासी ग्राम बजेडी ब्लाक बेतालघाट ने बताया कि विकास खण्ड बेतालघाट के अन्तर्गत ग्राम बजेडी से धूरा तक मोटर मार्ग की स्वीकृति वर्ष 2017 में हो चुकी है तथा लोनिवि द्वारा वर्ष 2021 में मार्ग का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करने के साथ ही वन विभाग के द्वारा स्वीकृति के उपरान्त भी सडक के मार्ग का निर्माण नही हुआ। जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को शीघ्र टैंडर प्रक्रिया करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही वीरपाल आगरी बरेली रोड हल्द्वानी ने भूमाफिया की जमीन की रजिस्ट्री की जांच कर अवैध कब्जा हटाने का अनुरोध किया। भुवन चन्द्र बृजवासी ग्राम खेडा गौलापार ने पैमाईस रिपोर्ट परगनाधिकारी हल्द्वानी न्यायालय मे लम्बित होने तथा बागजाला ग्राम वासियों ने बागजाला के पटटे के नवीनीकरण एवं राजस्व गांव बनाने की मांग रखी।