जनरल बिपिन रावत ने सांसद टम्टा को दिया भरोसा, पिथौरागढ़ व रानीखेत सेना अस्पताल भी कोविड मरीजों के लिए खोले जाएंगे

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस समय जितना संभव हो लोग अपने घर पर रहे। मामले की गंभीरता को लेकर प्रदीप टम्टा ने सीडीएस बिपिन रावत से फोन पर बात की। राज्य में कोरोना के मामलों को लेकर विस्तार से बात हुई। श्री टम्टा ने बताया की जनरल रावत ने श्रीनगर गढ़वाल में सेना हॉस्पिटल को सभी मरीजों के लिए भी खोलने की बात कही। इस संदर्भ में जब उन्होंने रानीखेत और पिथौरागढ़ का जिक्र किया, जिसमें सांसद प्रदीप टम्टा ने बताया कि रानीखेत का सेना का हॉस्पिटल और पिथौरागढ़ जिले के सेना का हॉस्पिटल सुविधाओं से युक्त है। और यहां पर इनके जरिए जनपद के लोगों को अच्छी सेवा कोरोना के दौरान मिल सकती है। श्री टम्टा ने बताया इस संदर्भ में विस्तृत वार्ता के बाहर जनरल बिपिन रावत ने इसके लिए हामी भरी है। रानीखेत और पिथौरागढ़ के सेना के हॉस्पिटल में भी शीघ्र ही सिविलियंस को भी देखा जाएगा. जिसके लिए सांसद प्रदीप टम्टा ने जनरल बिपिन रावत का आभार जताया है उन्होंने कहा कि जल्दी ही रानीखेत और पिथौरागढ़ के लोगों को इस सेवा का लाभ मिल जाएगा।

Ad