शहरों से गांवों तक कोरोना के संक्रमण से बढ़ी चिंता, निपटने को सामूहिक प्रयास जरूरी: विशन सिंह चुफाल

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पेयजल मंत्री विशन सिंह चुफाल ने कहा है कि नगरीय क्षेत्रों से लेकर गांवों तक कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। यह चिंता का विषय है। इस महामारी पर अंकुश लगाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे।
श्री चुफाल पिथौरागढ़ जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को रोके जाने हेतु आवश्यक तैयारियां एवं व्यवस्थाओं के संबंध में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे। बैठक में पेयजल मंत्री श्री चुफाल ने कहा कि जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते मामले, एक चिंता का विषय है। हम सभी को इसे नगरीय क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण स्तर तक विशेष अभियान चलाकर इसे रोकना होगा। इस हेतु सामूहिक जिम्मेदारी से कार्य करने की आवश्यकता होगी। श्री चुफाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोके जाने हेतु सर्व प्रथम सैम्पलिंग को बढ़ाना होगा। जिस भी गांव से लोगों के बीमार होने की सूचना प्राप्त होती है तत्काल उस गांव में मेडिकल टीम भेजकर सभी व्यक्तियों के कोरोना जांच हेतु सैम्पल लिए जाय तथा प्रत्येक बीमार व्यक्ति को दवा उपलब्ध कराई जाए। ग्रामीण स्तर पर एएनएम व आशा कार्यकर्ती को पर्याप्त मात्रा में दवा व मेडिकल किट भी मुहैया कराई जाए, ताकि बीमार व्यक्ति तुरंत दवा उपलब्ध कराई जा सके। कोरोना संक्रमण की रोकथाम व उसे खत्म करने हेतु जिले में जो भी मेडिकल सुविधाओं की आवश्यकता है वह यथासमय पूर्ण कर मेडिकल सुविधाएं बढ़ाई जाए। इस हेतु धनराशि की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है। विधायक निधि के माध्यम से भी धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। पेयजल मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिए कि जिस गांव में कोई कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति आता है, तो तत्काल पूरे गांव से कोरोना के सैम्पल लिए जाय। समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि आयुष एवं होम्योपैथी विभाग में जो चिकित्सक जिले में तैनात हैं और वर्तमान में बाहरी ज़िलों में अटैचमेंट में हैं उन्हें तत्काल जिले में वापस बुलाए जाने हेतु शासन को पत्र लिखा जाए, स्वयं भी वह उक्त सम्बन्ध में शासन स्तर पर वार्ता करेंगे। जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था एवं उसकी हल्द्वानी में रीफिलिंग में हो रही देरी की समस्या के संबंध में मंत्री ने कहा कि वह उक्त सम्बन्ध में शासन स्तर पर वार्ता कर जनपद पिथौरागढ़ हेतु प्राथमिकता के तहत अलग से एक फर्म सिलेंडर रिफिलिंग हेतु तय किया जाएगा। पेयजल मंत्री ने कहा कि जनता को बचाना हमारी प्राथमिकता है इस हेतु सभी को मिलजुल कर आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जिले में प्रत्येक आने वाले व्यक्ति की सैम्पलिंग अवश्य हो तथा उनकी सूचना सम्बन्धित तहसील/ब्लाक में गठित निगरानी समिति को भी उपलब्ध कराई जाए,और रिपोर्ट आने तक उनकी नियमित निगरानी भी की जाय। उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोके जाने हेतु हर संभव प्रयास किए जाय।
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत पिथौरागढ़ दीपिका बोहरा ने भी कोरोना संक्रमण को रोके जाने हेतु विभिन्न सुझाव देते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर सामुहिक प्रयासों से इसे खत्म करना होगा। बैठक में विधायक धारचूला हरीश धामी ने कहा कि इस कोरोना महामारी को समाप्त करने हेतु सभी को आपसी समन्वय व सहयोग से कार्य करना होगा। गांव-गांव सैम्पलिंग बढ़ानी होगी। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि सीमांत क्षेत्र में मेडिकल सुविधा की अतिरिक्त आवश्यकता को देखते हुए वह निःशुल्क मदकोट स्थित अपना होटल कोविड केअर सेन्टर के लिए देना चाहते हैं, प्रशासन उसे निःशुल्क ले सकता है। बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका पिथौरागढ़ राजेन्द्र रावत ने भी अवगत कराया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु नगर पालिका पिथौरागढ़ भी हर संभव मदद प्रदान कर रही है, आगे भी की जाएगी।इस दौरान जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेन्द्र वल्दिया ने भी संक्रमण को रोके जाने हेतु विभिन्न कार्यों को किए जाने हेतु अपने सुझाव दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने अवगत कराया कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोके जाने हेतु जिले के प्रत्येक विकास खंड में 5-5 टीमें बनाई जा रही हैं, जो प्रत्येक दिन उस क्षेत्र के 5 गांवों में जाकर कोरोना सैम्पलिंग करेंगे। जो व्यक्ति पॉजिटिव पाया जाएगा उसे तत्काल आइसोलेट कर दवा दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सभी आशा कार्यकर्ती को पर्याप्त संख्या में मेडिकल किट,ऑक्सीमीटर, थर्मामामीटर उपलब्ध कराया जा रहा है वर्तमान में मेडिकल किट तैयार की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवा का स्टॉक उपलब्ध है, अतिरिक्त दवा की मांग की गई है। जिला एवं बेस चिकित्सालय में ऑक्सीजन उत्पादन यूनिट तथा आरटी पीसीआर लैब की स्थापना हेतु कार्य तेजी से गतिमान है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में आवश्यक कार्य व मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।

Ad