हल्द्वानी। वर्तमान में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत मरीजो एवं परिजनों द्वारा अस्पतालों में हो रही अनियमितताओं के संबंध में की जा रही शिकायतों के संबंध में मुखानी थाना पुलिस ने मुखानी चौराहे के पास एक अस्पताल के मेडिकल स्टोर में छापा मार कर बिना डाक्टर की पचीॅ के रेमडिसिविर इंजेक्शन बेचते हुए पकड़ा। पुलिस व ड्रग इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी है।
पुलिस के मुताबिक मुखानी थाना पुलिस, ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम द्वारा थाना मुखानी क्षेत्र अंतर्गत के एक अस्पताल में चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान संयुक्त टीम द्वारा शिकायत पर सौर-वैली मेडिकल स्टोर में रेमडिसिवर इंजेक्शन के कालाबाजारी के संबंध में जांच की गई। जांच से ज्ञात हुआ कि मेडिकल स्टोर ने जिसको रेमडिसिवर इंजेक्शन बेचा है, उसका आधार कार्ड और डाक्टर की पर्ची नहीं ली तथा बेचने की कितनी कीमत ली उसका भी रिकार्ड नहीं लिया। साथ ही मेडिकल स्टोर/लाइसेंस होल्डर उपस्थित नहीं मिले। अन्य व्यक्ति मौजूद मिले। मौजूद व्यक्ति अभिलेख भी प्रस्तुत नहीं कर सका . जिस कारण मेडिकल स्टोर के संबंधित अभिलेख सीज किए गए तथा लाइसेंस कैंसिलेशन की रिपोर्ट प्रेषित की गई। इसके अतिरिक्त संयुक्त टीम द्वारा अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर हिदायत दी गई की वे अस्पताल में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन बैड, व रेडमिसिविर इंजेक्शन आदि की उपलब्धता/आवंटन के संबंध में सुगम एवम् पारदर्शी व्यवस्था बनाएं तथा अस्पताल परिसर में उच्चकोटी की सफाई व्यवस्था रखते हुए ,मेडिकल वेस्ट को सुरक्षित व नियमानुसार निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया व अस्पताल में मौजूद तीमारदारों व कोविड वार्ड में नियुक्त स्टाफ की सुरक्षा का भी ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण टीम ड्रग इंस्पेक्टर मीनाक्षी बिष्ट, मुखानी के थानाध्यक्ष, सुशील कुमार,धरम सिंह आदि थे।