कैंची धाम में पहाड़ी से आया पानी का सैलाब, सड़क का हिस्सा बहा, घंटों यातायात प्रभावित

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। बुधवार देर शाम कैंची मंदिर के समीप पहाड़ से पानी का सैलाब आने से राष्ट्रीय राजमार्ग का एक हिस्सा पूरी तरह गायब हो गया। मुख्य मंदिर से अल्मोड़ा की तरफ करीब दो सौ मीटर आगे तेज बारिश के बीच एकाएक पानी का सैलाब आने से अफरा-तफरी मच गई। संयोग से इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई अलबत्ता सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह बह गया। गुफा वाले मंदिर परिसर के कई हिस्सों में मलबा भी भर गया है। प्रशासन ने फिलहाल दोनों तरफ से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है।
मूसलाधार बारिश से कैंची धाम के आसपास हालात बिगड़ गए। साईं मंदिर के समीप पहाड़ी से भारी बोल्डर, मलवा तथा पानी आने से हड़कंप मच गया। लोगो ने इधर-उधर भागकर बमुश्किल जान बचाई। कई वाहन चालक चपेट में आने से बाल-बाल बचे। कैची धाम स्थित मुख्य मंदिर के परिसर में भी पहाड़ी से मलवा मंदिर परिसर में जा घुसा संयोगवश बड़ा हादसा टल गया। उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी भी उफान पर आ गई। पहाड़ी से बहते पानी बोल्डर व मलवा आने तथा उत्तरवाहिनी शिप्रा के उफान में आने से लोगों की जान ही सूख गई। करीब घंटे भर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पहाडी़ से बहते पानी के साथ बोल्डर व मलबा आने से बादल फटने जैसे हालात पैदा हो गए।संयोग यह रहा कि जिस वक्त सैलाब आया सड़क पर कोई मौजूद नहीं था। मलबा आने से सड़क का हिस्सा पूरी तरह गायब हो गया और नीचे की तरफ कैंची मंदिर से आगे के मंदिरों के अगल-बगल पानी और मलबा भर गया। बाबा नीब करौरी के मुख्य एवं पास स्थित गुफा वाले वाले मंदिर में भी काफी मलबा आया है। मुख्य मंदिर में मलबा हटाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। शाम घिरने एवं हल्की बारिश जारी रहने के कारण मलबा हटाने के कार्य में व्यवधान भी आ रहा है। पुलिस-प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंच रही हैं।

Ad