देश में तेजी से कम हो रहा है संक्रमण, हर रोज नए संक्रमितों से ठीक होने वालों की संख्या अधिक

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। देश में तेजी से कोरोना संक्रमण के हालात में सुधार देखने को मिल रहा है। नए मामले कम हो रहे हैं और मौतें भी नहीं बढ़ रही हैं, उनमें लगभग स्थिरता आ गई है। बीते 24 घंटे के दौरान तीन लाख 7000 नए केस मिले हैं, 3.55 लाख मरीज ठीक हुए हैं और 4,010 लोगों की जान गई है। इनमें झारखंड के आंकड़े शामिल नहीं हैं।
देर रात तक मिले आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या दो करोड़ 46 लाख 79 हजार को पार कर गई है। इनमें से दो करोड़ सात लाख 82 हजार मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और 2,70,254 लोगों की मौत भी हो चुकी है। सक्रिय मामले 36.17 लाख रह गए हैं। महाराष्ट्र में लगातार दूसरे 40 हजार से कम (34,848) मामले मिले, लेकिन मरने वालों का आंकड़ा 960 पर पहुंच गया। राज्य में अब तक 80 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
केरल में एक हफ्ते के लाकडाउन के बाद भी 32 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं और 96 लोगों की जान गई है। कर्नाटक (41,664 मामले), तमिलनाडु (33,658 मामले) और आंध्र प्रदेश (22,517 केस) में भी लाकडाउन और सख्त पाबंदियों का असर नजर नहीं आ रहा। दिल्ली में मामले तो 6,430 मिले हैं, परंतु 337 लोगों की जान गई है। उत्तर प्रदेश में नए मरीजों (12,513) और मृतकों (281) में कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मरीजों के उबरने की दर में लगातार सुधार हो रहा है और यह अभी 83.83 फीसद पर पहुंच गई है जबकि मृत्युदर पिछले कुछ दिनों से 1.09 फीसद पर बनी हुई है।

Ad