दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण को लेकर थोड़ी बहुत राहत मिली है। लगातार दूसरे दिन संक्रमण के तीन लाख से कम मामले सामने आए हैं। मौतों का आंकड़ा भी 4 हजार से कम हुआ है। पिछले 28 दिन में आए ये सबसे कम मामले हैं।
पिछले 24 घंटे में देश में कुल 2.6 लाख मामले सामने आए जबकि 3719 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ सक्रिय मामलों की संख्या में भी 1.5 लाख की गिरावट आई। हालांकि देश में सक्रिय केस अब भी 30 लाख से ऊपर है।
एक दिन पहले कुल 2,81,386 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमण से 4,106 लोगों की मौत हुई थी। आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से कुल 2,11,74,076 लोग उबर चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 84.81 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.10 प्रतिशत है।
भले ही संक्रमण के आंकड़े घट रहे हों लेकिन सोमवार को भारत अमेरिका के बाद दूसरा ऐसा देश बन गया जहां ढाई करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। अमेरिका और भारत के बाद ब्राजील तीसरे नंबर पर है जहां करीब डेढ़ करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हैं।
कोरोना को लेकर महाराष्ट्र से राहत की खबर आई है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 26616 लोग संक्रमित हो गए और 516 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 48,211 लोग स्वस्थ भी हुए।