कुमाऊं के सबसे बड़े कालेज एमबीपीजी में पांच साल बाद एबीवीपी का कब्जा, सूरज रमोला बने अध्यक्ष

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय में पांच साल बाद बीजेपी के लिए राहत की खबर है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सूरज रमीला कडे मुकाबले में 17 वोटों से चुनाव जीत कर अध्यक्ष बन गए। पांच साल बाद एमबीपीजी कॉलेज में फिर भगवा लहराया है।
प्रदेश के दूसरे बड़े कॉलेज एमबीपीजी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का परचम लहरा गया। करीबी मुकाबले में ABVP प्रत्याशी सूरज सिंह रमोला की जीत हुई। एबीवीपी प्रत्याशी सूरज सिंह रमोला के सामने कांग्रेस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी संजय जोशी की हराया। 17 वोट से सूरज रमोला ने जीत दर्ज की।

Ad