बिकानो ने देहरादून में आगामी गर्मियों के लिए नमकीन स्नैक्स की एक विस्तृत श्रृंखला पेश की
देहरादून। गर्मियों के मौसम में भारत के अग्रणी पैकेज्ड स्नैक्स ब्रांड बिकानो ने आज उत्तराखंड के देहरादून में सात नए मसाला-आधारित उत्पादों को लॉन्च करने की घोषणा की, इन उत्पादों को लांच करने के पीछे मकसद यह है कि एक आक्रामक उत्पाद-लाइन विस्तार के माध्यम से कम्पनी अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को और बढ़ा सके। ब्रांड नई मसाला रेंज के जुड़ने से 75 करोड़ रुपये तक की बिक्री बढ़ने की उम्मीद है, जिसका लक्ष्य मुख्य रूप से उत्तरी हिंदी भाषी क्षेत्र के अलावा देहरादून में उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों को उपलब्ध कराना है।
उत्पादों की नई रेंज में तेजी से बढ़ते ‘पारंपरिक स्नैक’ सेगमेंट में बिकानो की उपस्थिति बढ़ाने के लिए कई मसाला-आधारित स्वाद को शामिल किया गया हैं। नए उत्पादों में आलू भुजिया-लेमन चस्का, चटनी-सेव, चटपट मिक्चर, मनपसंद मिक्चर, दाल मिक्चर और ड्राई फ्रूट मिक्चर शामिल है। बिकानो को 75 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई की उम्मीद है। ब्रांड का वर्तमान मे टर्नओवर 1000 करोड़ रूपये है। इन उत्पादों को आगामी गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखकर लांच किया गया है और ब्रांड का लक्ष्य है कि इस दौरान गर्मियों की छुट्टियों और आराम के समय के दौरान इस तरह के उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा किया जाए। बिकानो के डायरेक्टर मनीष अग्रवाल ने कहा, भारत में नमकीन स्नैक के बाजार में हाल के सालों में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गयी है। भारतीय स्वाद वाले पैकेज्ड स्नैक्स के व्यापक प्रसार से हमने कई नए उत्पाद सेगमेंट और अनेक स्वादों की शुरूआत होते देखी है। भारत के साथ-साथ देहरादून और इसके आसपास के क्षेत्रों में भुजिया और मिक्चर कैटेगरी के नमकीन स्नैक्स सबसे ज्यादा तेजी से मशहूर होने वाले स्नैक्स है। देहरादून और इसके आसपास के क्षेत्रों में भी इसी तरह के स्नैक्स पसंद किये जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम बाजार के इस नए ट्रेंड का लाभ उठायें। नए उत्पादों को लांच करना ब्रांड का प्रमुख फोकस रहा है। इसके अलावा इन उत्पादों की नई श्रेणी से आने वाले वित्त वर्ष में हमे 75 करोड़ रूपये का लाभ होने की उम्मीद है। कोविड के बाद के समय में पैकेज्ड खाद्य पदार्थों की मांग में अच्छी-खासी वृद्धि देखी गयी है। शहरी क्षेत्रों में पैकेज्ड खाद्य पदार्थों की मांग महत्वपूर्ण रूप से बढ़ी है। देशव्यापी टीकाकरण की शुरुआत होने से उम्मीद है कि चीजें जल्द ही सामान्य होगी और अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आएगी। यही कारण है कि यह सेक्टर इस साल मांग में भारी वृद्धि होने की आशाजनक उम्मीद कर रहा है।
—