देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के नए मरीजों से दोगुना से अधिक मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार ऐसा हुआ कि जब ऐसी सुखद स्थिति बनी। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों में भी कमी आई है। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को राज्य में 3658 नए मरीज मिले जबकि 8006 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3 लाख चार हजार के करीब हो गई है। जबकि अभी तक दो लाख 25 हजार के करीब मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या गिरकर 68 हजार के करीब रह गई है। गुरुवार को देहरादून में 566, अल्मोड़ा में 182, बागेश्वर में 278, चमोली में 205, चम्पावत में 93, हरिद्वार में 548, नैनीताल में 414, पौड़ी में 151, पिथौरागढ़ में 189, रुद्रप्रयाग में 143, टिहरी में 315, यूएस नगर में 503, उत्तकाशी में 71 नए मरीज मिले हैं। राज्य की विभिन्न लैब से गुरुवार को 35 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई जिसमें से 31 हजार से अधिक सैंपल नेगेटिव आए हैं। जबकि 26 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
राज्य में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के बाद 80 मरीजों की मौत हो गई। एम्स ऋषिकेश में 11, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में 9, दून मेडिकल कॉलेज में सात जबकि कई अन्य अस्पतालों में भी मरीजों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमण के दौरान पिछले दिनों हुई मौत के आंकड़े सामने आने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों ने मौत के छिपाए गए 73 मरीजों की मौत की जानकारी स्टेट कंट्रोल रूम को दी। सरकार की ओर से सभी अस्पतालों को पुरानी मौतें छिपाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी लेकिन यह सिलसिला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है।