देहरादून। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को लोकसभा में सिलक्यारा सुरंग हादसे को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हिमालयन क्षेत्र में हो रहे इन हादसों की वजह विशेषज्ञ मानते हैं कि संवेदनशील चट्टानें, जियो लॉजिकल और जियो टेक्निकल अध्ययन की कमी, सीआर जोन को लेकर ठीक से अध्ययन नहीं होना है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जो स्थिति पैदा हुई, उसे टाला जा सकता था और ऐसी सुरंगे तबाही ला सकती हैं लेकिन सरकार ऐसी घटनाओं पर ध्यान ही नहीं दे रही है।