भवाली। सैनिक स्कूल के पूर्व छात्र मंगलवार को सैनिक स्कूल पहुंचे, जहां उन्होंने विद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में हिस्सा लिया। विद्यालय के 1967 छात्र अल्मा मेटर की समृद्ध विरासत का सम्मान करने के लिये साथ आए। समारोह में 17 पूर्व छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत शक्ति स्मारक पर पुष्पांजलि के साथ हुई। इसके बाद भव्य बैंड डिस्प्ले का प्रदर्शन किया गया। बैंड की मधुर धुन से परेड ग्राउंड गूंज उठा, वही सभी के द्वारा संयुक्त रूप से दिवंगत हो चुके पूर्व छात्रों व शिक्षकों के लिये मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व छात्रों ने 9 बार रक्षा मंत्री ट्रॉफी जीतने पर विद्यालय को बधाई व शुभकामनाएं दी। यहां रत्नदीप सभागार में आयोजित कार्यक्रम का संचालन भारतीय सेना के कर्नल ज्योतिर्मय घोषाल ने किया। मेजर जनरल जी पी सिंह ने प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वी एस डंगवाल व उनकी पत्नी श्रीमती श्वेता डंगवाल सहित पूर्व छात्रों का स्वागत किया। जनरल सिंह व श्रीमती इंदु सिंह द्वारा एच सी पांडेय व पी सी राणा को शॉल भेंट की गई। दोनों शिक्षकों द्वारा पचास वर्ष पूर्व विद्यालय में छात्रों को शिक्षित किया गया था। वही विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बांध दिया आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो के दौरान सभी पूर्व छात्र बेहद भावुक नज़र आये समारोह में कर्नल अखिल गुप्ता, ब्रिगेडियर कुलवंत सिंह, डॉ. डी पी एस रेखी, मेजर जनरल जी पी सिंह, कर्नल जे एस मनराल, बी एस राणा, कर्नल राजेश सकलानी, राजेंद्र सनवाल, ब्रिगेडियर प्रवीण जोशी, श्री परमबीर सिंह कर्नल अखिलानंद पांडे कर्नल अशोक पाठक कर्नल दिव्य प्रकाश कर्नल विक्रम निम कर्नल जावेद हुसैन कर्नल ज्योतिर्मय घोषाल और श्री मोहन सिंह बिष्ट ब्रिगेडियर कुलवंत सिंह, ब्रिगेडियर प्रवीण जोशी व बुद्धि सिंह राणा मौजूद रहे।