पूवॅ प्रधानमंत्री राजीव गांधी के शहादत दिवस पर कांग्रेस जनों ने वैक्सीनेशन सेंटरों पर बांटे मास्क, सेनेटाइजर व पानी की बोतल

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सहादत दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर में वेक्सीनेसन सेंटर व अन्य स्थानों पर मास्क व सेनेटाइजर के साथ ही पानी की बोतल बांटी गई।
इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य सुमित ह्रदयेश, जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल व महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने सभी से इस महामारी को एकजुट होकर हराने का आह्वान किया। सुमित ह्रदयेश ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ ही जनता की सेवा में लगे स्वास्थ्य कमिॅयों और पुलिस कमिॅयों को सहयोग करने की जरूरत है। कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता इसमें खरे उतरे हैं। जरूरतमंद को पानी दवा से लेकर राशन तक उपलब्ध कराया जा रहा है। जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल ने कहा कि यह समय जनता की सेवा करने का है। एस वक्त को व्यवसाय बनाना ठीक नहीं है। महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि पाटीॅ के इस प्रकार के कार्यक्रम जारी रहेंगे। उन्होंने दो दिन पहले रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए भी सबका आभार जताया।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल,जिला अध्यक्ष सतीश नेन्वाल,व ए आई सी सी सद्स्य सुमित हिरदेश ने राजीव गांधी को आधुनिक भारत का निर्माता बताया और कहा की जिस तरह राजीव जी ने देश की तरक्की विकास और आम जनता की सेवा के लिये अपने आप को बलिदान कर दिया, उसी तरह आज इस बड़ी महामारी के समय में आम जनमानस की मदद को आगे आना ही राजीव जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मास्क वितरण कार्यक्रम में पी सी सी सदस्य केदार पडलिया,महानगर महामंत्री संदीप भेसोरा,महानगर आई टी अध्यक्ष हिमांशु जोशी,पूर्व सचिव छात्र संघ देवेश तिवारी,गुर्प्रीत प्रिन्स,लाल सिंह् पवार,महानगर कोसध्यक्ष नरेश अगरवाल आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad