राहत: भारत में 24 घंटे में दो लाख नए कोरोना संक्रमित तो तीन लाख 53 हजार ने जीती जंग

ख़बर शेयर करें -

दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के रोजाना नए मामले अब भी तीन लाख के बेंचमार्क से नीचे हैं, मगर मौत के आंकड़े अब भी चार हजार से ऊपर हैं। बीते कुछ दिनों से कोरोना केस में भले ही बड़ी उछाल नहीं देखने को मिल रही हों, मगर मौत के आंकड़े अब भी टेंशन देने वाले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को देश में कोरोना के 2 लाख 54 हजार 395 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, कोरोना से होने वाली मौतें एक बार फिर से 4 हजार पार ही हैं। देशभर में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस की वजह से 4143 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
लेटेस्ट आंकड़ों क मुताबिक, शनिवार को एक दिन में करीब 2 लाख 54 हजार नए केस सामने आने के बाद भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 26285069 पार कर गई है। हालांकि, इनमें एक्टिव केसों की संख्या 2920021 है। वहीं अब तक इस खतरनाक वायरस से करीब 295508 लोगों की जान चली गई है। भारत में कोरोना की सबसे अधिक तबाही महाराष्ट्र में देखने को मिल रही है, जहां 86 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
राहत की बात है कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के जितने नए मरीज मिले हैं, उससे कहीं अधिक लोग ठीक हुए हैं। देश में एक दिन में जहां 2 लाख 54 हजार नए मरीज मिले हैं, वहीं इसी दौरान 352944 लोगों ने कोरोना को हराया है। शुक्रवार की तुलना में आज कोरोना वायरस के नए केस करीब पांच हजार अधिक मिले हैं। शुक्रवार को करीब 2 लाख 59 हजार 591 नए केस मिले थे। हालांकि, शनिवार को मौत के आंकड़ों में गिरावट आई है।

Ad