कोरोना के साथ साथ डेंगू और दैवीय आपदा से निपटने को तैयार रहें अफसर: आनन्द स्वरूप

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने कहा है कि सीमांत जिले को कोरोना के साथ ही बारिश के सीजन में दैवीय आपदा और डेंगू जैसी बीमारी से निपटना होगा। स्वास्थ्य विभाग के साथ ही तहसील प्रशासन और पुलिस को भी अभी से रणनीति बनाने पर विचार करना होगा।
जिलाधिकारी जिले के सभी तहसीलों के उप जिलाधिकारी, नगर निकायों के अधिशासी, सभी थानों के थानाध्यक्ष व जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ वर्चुवल बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी व आगामी मानसून काल में आपदा की घटनाओं से निपटने के साथ ही भविष्य में डेंगू की भी समस्या से हमें जूझना पड़ सकता है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि डेंगू की रोकथाम हेतु जिले के सभी ग्राम सभाओं में सेनेटाइजेसन का कार्य लगातार जारी रखा जाय।नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका एवं नगर पंचायतें भी इस कार्य को नियमित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक एक विशेष सफाई अभियान चलाया जाय। उन्होंने कहा कि डेंगू का लार्वा रुके हुए साफ पानी में पैदा होता है, इस हेतु कहीं पर भी पानी जमा न हो इस हेतु उसकी नियमित सफाई के साथ ही लोगों को जागरूक भी करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से इन दो दिनों की बारिश के बाद सड़क निर्माण विभाग द्वारा बन्द सड़कों को खोलने का कार्य किया गया भविष्य में भी ऐसे ही कार्य किया जाय। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्रान्तर्गत नदी किनारे बसे सभी गावों में एक एक पीए सिस्टम(लाउडस्पीकर) की तत्काल व्यवस्था कर लें ताकि मानसून काल में अधिक वर्षा,बाढ़ आदि की स्थिति में लोगों को त्वरित जानकारी दी जा सके। जिससे लोगों को बचाया जा सके। उन्होंने कहा ऐसे प्रत्येक गांवों में घटना के दौरान ग्रामीणों को सुरक्षित जगह रखे जाने हेतु किसी स्थान,विद्यालय भवन आदि को भी चिह्नित कर लिया जाय।
वर्चुवल बैठक में पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह ने कहा कि वर्तमान में हम लोग कोरोना से जूझ रहे हैं, आगामी समय में मानसून काल भी है। हम सभी को इन सभी समस्याओं से निपटने हेतु हम सभी को सामुहिक जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि जिले में किसी भी क्षेत्र में चाहे वह पुलिस क्षेत्र हो या राजस्व क्षेत्र हो वह किसी भी प्रकार की घटना होने पर तत्काल कार्यवाही की जाय। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में किसी भी प्रकार की विषम परिस्थितियों में भी संबंधित उप जिलाधिकारियों, पंचायत व अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जनता ही सहायता व सेवा करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी आशा कार्यकर्ती को कोरोना किट उपलब्ध कराई जा रही है इसके अतिरिक्त सभी व्यक्तियों तक भी दवा उपलब्ध कराई जा रही है, वह स्वयं नियमित वितरण की समीक्षा करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल ,प्रशिक्षु आई ए एस दिवेश सासनी समेत सभी उपजिलाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad