हल्द्वानी। उत्तराखंड की प्रमुख नदी गौला में फर्जी इंश्योरेंस के सहारे कई डंपर व अन्य वाहनों के संचालित होने की सूचना के बाद अब पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने टीमें गठित कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि कुछ समय पहले लालकुऑ व आस-पास फर्जी इंश्योरेंस के सहारे कई वाहनों के खनन सामग्री के आवागमन का मामला सामने आया था। अब फिर से फर्जी इंश्योरेंस के सहारे खनन के काम करने वाले वाहनों की जानकारी मिली है। इसके लिए पुलिस की अलग अलग टीम बनाई गई है। यह टीम नैनीताल जिले में नदियों के खनन में लगे वाहनों की जांच करेगी। फर्जी इंश्योरेंस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।