नशा तस्करों पर पुलिस का प्रहार: वनभूलपुरा पुलिस ने चार नशा तस्कर किए जिला बदर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के वनभूलपुरा थाना पुलिस ने चार आदतन अपराधियों को किया जिला बदर किया है। चारों को ऊधमसिंहनगर जिले की सामा पर भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद नैनीताल को अपराध एवं नशे से मुक्ति दिलाने हेतु समस्त प्रभारियों को अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में हरवंश सिंह, एस०पी०सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में आदतन नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले 04 अपराधियों को जिनके विरूद्ध पूर्व में ही थाना बनभूलपुरा में नशीले पदार्थो की बिक्री एवं तस्करी करने के सम्बन्ध मे अभियोग दर्ज है। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही कर चालानी रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल को प्रेषित की गयी थी।
जिला बदर का आदेश प्राप्त होने पर चारों अभियुक्तों को 06-06 माह की अवधि हेतु जिला बदर किया गया।
अभियुक्तों को जिला बदर 06 माह की अवधि के दौरान बिना अनुमति जनपद में प्रवेश ना करने की हिदायत मुनासिब की गयी। जिला बदर किये गये आदतन अभियुक्तों में मुजाहिद पुत्र बाहर अली निवासी गफूर बस्ती वार्ड न0 24 थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल, हसीन पुत्र महेन्दी हसन निवासी गफूर बस्ती थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल,अब्दुल बहाव पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पास इन्द्रानगर थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल
रियासत पुत्र लियाकत निवासी नई बस्ती थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल शामिल हैं।
पुलिस टीम में नीरज भाकुनी (थानाध्यक्ष वनभूलपुरा), उपनिरीक्षक शंकर नयाल, अपर उपनिरीक्षक कुशल सिह नगरकोटी, अपर उपनिरीक्षक पुष्कर आर्या, हेड कांस्टेबल कमल पन्त, सत्यजीत राणा शामिल थे।

Ad
Ad