मुख्यमंत्री से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट: हिंसक जानवरों के हमले से तीन लोगों की मौत का मुद्दा उठाया

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल के भीमताल क्षेत्र में लगातार बाघ के आतंक से परेशान लोगों की समस्या को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जनपद नैनीताल के दूरस्थ क्षेत्रों में लगातार हिंसक जानवर द्वारा हमला किया जा रहा है। जिससे विगत 10 दिनों में 3 लोग अकाल मृत्यु को प्राप्त हुए हैं।
जिससे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है, तथा जन आक्रोश चरम पर है विद्यालय बंद है। क्षेत्र की जनता लगातार हो रही घटनाओं से भयग्रस्त है लगातार हो रही, जनहानी से विभाग एवम सरकार की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। मृतको के परिजनों को आर्थिक सहायता सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है जो वर्तमान समय में प्रयाप्त नहीं प्रतीत होती है।
जिसे बढ़ाया जाना उचित है। अतः महोदय से सादर अनुरोध है कि उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को सहायता राशी बढ़ाते हुए संबधित विभाग को हो रही घटनाओं पर रोक लगाने हेतु निर्देशित करने की कृपा करे।

Ad
Ad