हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी के युवा विधायक संजीव आयॅ ने कहा है कि कोरोना काल में कोविड 19 के मरीजों की देखरेख के अलावा क्वारंटीन सेंटरों पर काम देख रहे आशा कायॅकताॅओं व आंगनबाङी कायॅकताॅओं को लगातार फील्ड में रहकर कायॅकताॅओं करना पङा है। इसको देखते हुए उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के बेतालघाट ब्लाक में काम रहे ऐसे 300 लोगों को ट्रिपल लियर मास्क समेत अन्य सामान देने का फैसला किया है।
विधायक संजीव आयॅ ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से धनराशि अवमुक्त करने को कहा है। बताया कि पहले चरण में 9000 ट्रिपल लियर मास्क, 3000 सजिॅकल ग्लब्ज, 500 एम एल के 300 सेनेटाइजसॅ औ, 300:फेसशिल्ड उपलब्ध कराए जा रहे है। उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों पर भी यह चिकित्सकीय सामान उपलब्ध कराया जाएगा।