शारदा नदी में तीन लोगों के बहने की आशंका, दो शव मिले

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। दो दिन पहले हुई अत्यधिक वर्षा के चलते उफान पर आई नदी में बहे तीन लोगों में से दो के शव मिल चुके हैं। एक की शिनाख्त हो चुकी है। दूसरा शव नेपाल की ओर से किनारे लगा है। पुलिस उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही है। मालूम हो कि दो दिनों तक लगातार हुई बारिश के चलते शारदा नदी उफान पर आ गई थी। इसके चलते शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में करीब एक दर्जन खनन मजदूर फंस गए थे। जिनमें से नौ लोगों को तो पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चला कर शुक्रवार की सुबह बचा लिया था। तीन लोग नदी में बह गए। जिनमें से आज दोपहर में एक शव मिला। जबकि एक शव शाम को नेपाल की ओर से किनारे लगे होने की सूचना मिली।
शारदा नदी पर बने टापू में बनाए गए टेंट में पप्पू लाल (47), कुंदन (10), पुत्र पप्पू लाल एवं पप्पू का छोटा भाई श्यामल (22) रह रहे थे। जबकि पप्पू की पत्नी रजनी देवी टनकपुर के एक ग्रामीण क्षेत्र में खेत में कार्य करती थी। आज सुबह रजनी द्वारा टनकपुर कोतवाली में तीनों लोगों के गायब होने की तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन पुनः शुरू किया। पुलिस को एनएचपीसी के पॉवर चैनल के समीप एक शव पड़े होने की सूचना मिली। शव को स्थानीय लोगों ने देखा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। रजनी देवी ने शव की शिनाख्त अपने पति पप्पू लाल के रूप में की। वहीं उप जिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि गुरुवार की देर रात निकट शारदा बैराज के समीप खनन क्षेत्र में कार्य कर रहे श्रमिकों को शारदा बैराज के समीप खनन क्षेत्र में कार्य कर रहे मजदूरों की फंसे होने की सूचना के बाद पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी मजदूरों को सकुशल बचा लिया गया था। देर रात अधिक वर्षा होने पर शारदा का जलस्तर बढ़ने के कारण खनन क्षेत्र में कार्य कर रहे एक परिवार के बहने की सूचना के बाद पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

Ad