हल्द्वानी। मालधन के सरकारी अस्पताल में रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर बड़े आंदोलन की तैयारी है। सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ समेत छह डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति, मरीजों को सभी प्रकार की पैथोलॉजी जांचें,एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ऑपरेशन, प्रसव व 24 घंटे इमरजेंसी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने आदि मांगों को लेकर आगामी 8 जनवरी को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय बैलपडाव का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। ।
मालधन पंचायत घर में महिला एकता मंच की बैठक में गीता आर्य ने कहा कि मानकों के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्जन, बाल रोग विशेषज्ञ समेत 9 चिकित्सक व 6 उपचारिकाएं नियुक्त की जानी चाहिए। परंतु इसमें मात्र तीन चिकित्सक व एक उपचारिका ही नियुक्त की गई है। और अस्पताल में नियुक्ति, चिकित्सक भी ज्यादातर अनुपस्थित ही रहते हैं।
भगवती ने कहा इस अस्पताल में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, सभी प्रकार की पैथोलॉजी जांचें, ऑपरेशन व 24 घंटे इमरजेंसी की सुविधा भी उपलब्ध कराए जाने के मानक हैं। सरकार इन मानकों को पूरा करने के लिए तैयार नहीं है। इसी कारण जनता को संघर्ष के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
पुष्पा ने बताया मुख्यमंत्री का शिकायती पोर्टल भी पर 40 से अधिक शिकायत दर्ज करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। महिलाओं ने प्रेस क माध्यम से मुख्यमंत्री से सवाल पूछा है कि मुख्यमंत्री शिकायती पोर्टल समस्याओं के समाधान के लिए है या जनता को भ्रमित करने के लिए है।
बैठक में नीमा आर्य,भगवती आर्य, विनीता बहन, पुष्पा चंदोला, महेश चंद्र,गीता आर्य सरस्वती जोशी, आनंदी देवी आदि महिलाएं शामिल हुई।